रसोई के सिंक में भर गया है पानी, आने लगी है बदबू, ब्लॉक्ड सिंक दुरुस्त करने के लिए फॉलो करें ये ईजी टिप्स

Kitchen hacks : आपको बता दें कि सिंक से पानी निकालने का तरीका बहुत आसान है जिसके बारे में आपको यहां बताने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिंक में अगर बार-बार पानी फंस रहा है तो बरतन धोते वक्त आपको ध्यान रखना है कि बचा खाना सिंक में ना जाए. 

 Sink cleaning tips : किचन आपके घर का दिल होता है, यहां से ही आपका और परिवार का स्वास्थ्य तय होता है. इसलिए रसोई की साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जाता है. खाना बनने से पहले और बाद में किचन की अच्छे ढंग से क्लीनिंग जरूरी है, स्लैब से लेकर सिंक तक. सिंक से याद आया कि कई बार उसमें खाना फंसने के चलते पानी पास नहीं होता, जिसके चलते उसमें बदबू आने लगती है. जिससे आप परेशान हो जाती हैं. तो आपको बता दें कि सिंक से पानी निकालने का तरीका बहुत आसान है जिसके बारे में आपको यहां बताने वाले हैं. 

किचन सिंक को कितने बार साफ करना चाहिए

- हमारा सुझाव है कि आप अपने किचन सिंक को सप्ताह में कम से कम एक बार डीप क्लीन करें. इसके अलावा आप हर दिन डिश करने के बाद अच्छे से सिंक को साफ जरूर करें. अगर कोई कचरा उसमें फंसा हुआ है तो उसे तुरंत निकाल दीजिए. इसके अलावा किचन सिंक पर लगे सॉस के दाग को भी अच्छे से क्लीन कर दीजिए. 

- अगर सिंक ब्लॉक है तो आप उसमें जमीं गंदगी निकालने के लिए एक कप गरम पानी में 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर पाइप में डाल दीजिए. कुछ देर बाद सारी पानी निकल जाएगा. पानी निकलने के बाद आप उसे स्क्रब से रगड़कर क्लीन कर लीजिए.  

सुबह उठने के बाद फॉलो करिए ये स्किन केयर रूटीन, बढ़ती उम्र में त्वचा बनी रहेगी जवां और हेल्दी

- ईनो और नींबू के पानी से भी सिंक को साफ कर सकती हैं. इससे गंदगी खुद ब खुद साफ हो जाएगी. यह भी असरदार तरीका है किचन सिंक साफ करने का. आपको दोनों का मिश्रण पाइप में डाल देना है फिर साफ पानी से धो देना है. 

-सिंक में अगर बार-बार पानी फंस रहा है, तो बरतन धोते वक्त आपको ध्यान रखना है कि बचा खाना सिंक में ना जाए. उसे बाहर निकालकर रख दीजिए. 

- अगर सिंक में गंदगी जमा भी हो जाए, तो आप झाड़ू की मदद से सिंक की पाइप को खोल दीजिए. अच्छे से जमा कचड़े को उससे रगड़कर निकाल लीजिए. 

- सॉफ्ट स्पंज से सिंक रगड़कर भी साफ कर सकती हैं. यह भी अच्छा तरीका है उसकी सफाई करने का.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV Emerging Business Conclave: डिग्री से ज़्यादा प्रोफेशनल कोर्स की डिमांड- Jayant Chaudhary
Topics mentioned in this article