Happy Kiss Day 2023 : अपने प्रेमी को इस अंदाज में करें किस डे विश, पूरा दिन बन जाएगा खास

Valentine day 2023 : किस डे के दिन आप आपने प्रेमी को चूमकर प्यार का इजहार करने के अलावा उन्हें कुछ प्यार भरे कोट्स भी भेज सकते हैं. यह तरीका भी आपके साथी को बहुत पसंद आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kiss day के दिन आप अपने प्रेमी को खास अंदाज में करें विश.

Kiss day 2023 : वैलेंटाइन (valentine day 2023) के 6वें दिन प्रेमी युगल किस डे सेलिब्रेट करेंगे. हफ्ते भर चलने वाले इस सेलिब्रेशन में कपल्स एक दूसरे के प्यार में पूरे तरीके से डूबे हुए होते हैं. ऐसे में किस डे को आप अपने प्रेमी को चूम कर इस दिन प्यार का इजहार करने के अलावा उन्हें कुछ प्यार भरे कोट्स (kiss day quotes 2023) भी भेज सकते हैं. यह तरीका भी आपके साथी को बहुत पसंद आएगा. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.

किस डे पर वॉलपेपर | kiss day wallpaper

उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है.

हैप्पी किस डे 2023

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।

हैप्पी किस डे 2023

आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।

हैप्पी किस डे 2023

ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे.

हैप्पी किस डे 2023

चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं.

हैप्पी किस डे 2023

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो.

Advertisement

हैप्पी किस डे 2023

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article