Kirti Sanon से सीखिए मानसून में स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने का हुनर, काली टी शर्ट में लग रही हैं कूल एंड क्लासी

Monsoon fashion : अगर आप चाहती हैं इस मानसून क्लासी और कूल दिखना तो कृति सेनन के स्टाइल को कैरी कर सकती हैं. फिर देखिए कैसे लोग आपके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Fashion trends : कृति सेनन की ड्रेसिंग मानसून के लिए है परफेक्ट.

Kirti Sanon monsoon look : जब कपड़ों के फैशन की बात आती है तो सबसे पहले बॉलीवुड डीवाज की तस्वीरें ही दिमाग में आती हैं क्योंकि क्लोदिंग ट्रेंड तो वहीं से आते हैं आम लोगों के बीच. आजकल की सोशल मीडिया वर्ल्ड में किसी भी चलन के बारे में पता लगाना बेहद आसान है. क्योंकि सारे सेलिब्रिटीज (celebrities) इंस्टाग्राम, ट्वीटर, फेसबुक आदि पर सक्रिय रहते हैं. दिन भर की अपडेट फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस कृति सेनन भी किसी से पीछे नहीं हैं.

वह भी अपनी कूल और स्टाइलिश फोटोज से लोगों को रूबरु कराती रहती हैं. कृति सेनन का ड्रेसिंग बहुत जबरदस्त है, उन्हें पता है कि किस मौसम क्या पहनना चाहिए. अब हाल का ही एक लुक उनका ले लीजिए जो मानसून सीजन के लिए बेस्ट है. इसमें उन्होंने ब्लैक कलर की गोल गले वाली टीशर्ट पहनी है. जिसके साथ उसी रंग का डेनिम शॉर्ट भी कैरी किया है. इससे लड़कियां आइडिया ले सकती हैं मानसून में ड्रेस अप होने का. इसके साथ उन्होंने हाई सीलाइन लेसिंग स्नीकर पहना है. जो उनके पूके लुक को कंप्लीट कर रहा है. आपको बता दें कि उनके शूज की कीमत 60 हजार है.




वहीं इनके दूसरे मानसून ड्रेसिंग की बात करें तो उन्होंने को-अर्ड लॉन्ग स्लीव वाला क्रॉप स्वेटशर्ट पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने हाई वेस्ट मिनी स्कर्ट पहनी है जिसका कलर म्यूटेड पेस्टल है. वहीं इस ड्रेस के साथ उन्होंने काले रंग की बैग भी कैरी की है जिसकी डोरी सिल्वर है. इसके साथ भी उन्होंने व्हाइल कलर का शूज पहना हुआ है. ओवर ऑल लुक की बात करें तो वह परफेक्ट लग रही हैं मानसूज सीजन के लिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir: ओझा सर नेता बन गए तो क्या फुल टाइम नेतागीरी करेंगे और बच्चों को पढ़ाना छोड़ देंगे?
Topics mentioned in this article