नई दिल्ली:
अगर आप साड़ी पहनने के शौकिन हैं और साड़ियों को नए-नए स्टाइल से पहनना पसंद करते हैं तो अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी की साड़ियां पहनने का स्टाइल खूब पसंद आएगा.
अपनी नई सीरीज "क्रिमिनल जस्टिस" के प्रमोशन के दौरान, अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी की साड़िया खास चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनकी साड़ी के लुक को हर कोई पसंद कर रहा है.
पहले लुक में अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने मस्टर्ड येलो रंग की प्रिंट डिजाइन वाली साड़ी पहनी है. जिसके साथ उन्होंने बलून बाजू वाला प्लेन ब्लाउज पहना है. अगर आप भी साड़ी के साथ कुछ डिफरेंट लुक तैयार करना चाहते हैं तो कुछ ऐसा ब्लाउज बना सकते हैं.
यहां देखें- अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी के लुक
Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत