Kiara Advani के जैसी जूलरी आप भी कैरी करें अपनी वेडिंग, हर कोई करेगा आपके गहनों की तारीफ

Kiara wedding jewellery : आज बाॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक कियारा की अब तक की 5 सबसे बेहतरीन जूलरी सेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप वेडिंग पार्टी में कैरी कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kiara Advani : एंब्रायडरी वर्क लहंगे में कियारा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इसमें पूरा मिरर का काम हुआ है.

Kiara Advani wedding : इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के चर्चे हो रहे हैं. मीडिया में तो ये दोनों कपल छाए हुए हैं इन दिनों. हर कोई बस इन्हीं की बातें कर रहा है. कभी हल्दी तो कभी मेहंदी की फोटोज वायरल हो रही हैं. ऐसे में आज बाॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक कियारा की अब तक की 5 सबसे बेहतरीन जूलरी सेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप वेडिंग पार्टी (jewellery for wedding ) में कैरी कर सकती हैं.

कियारा अडवाणी की बेस्ट जूलरी | Best Jewellery of Kiara Advani

- इसमें आप देख सकते हैं कियारा ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसके साथ ग्रीन कलर का चोकर कैरी किया है. जिसमें स्टोन का काम हुआ है. इस पूरे लुक में कियारा बला की खूबसूरत दिख रही हैं.

- एंब्रायडरी वर्क लहंगे में कियारा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इस लहंगे में पूरा मिरर का काम हुआ है. इसके साथ कियारा ने पर्ल स्टड वाली जूलरी कैरी किया हुआ है. 

- पीच कलर की साड़ी और उसके साथ शिमर वाला ब्लाउज बेहद ही खूबसूरत कॉम्बिनेशन लग रहा है. इसके साथ उन्होंने गले में कुछ भी नहीं पहना है बस कान में ईयरिंग पहना है पर्ल वाली.

- जामुनी कलर के इस लहंगे में कियारा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने गले में स्टड वाली जूलरी पहनी हुई है. और हाथों में कंगन और दाएं हाथ में फिंगर रिंग.

Advertisement

- स्ट्रिप ब्लाउज के साथ शिमर वाली साड़ी में कियारा बहुत ज्यादा ही खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने स्पाइरल वाली जूलरी पहनी है जिससे नजरें ही नहीं हट रही हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला