ब्लैक गाउन में परफेक्ट फैशन गोल दे रही हैं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी के स्टेटमेंट ब्लैक गाउन में थाई-हाई स्लिट, रफल्स और फैशन के लिए हर तरह का ड्रामा शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कियारा आडवाणी ग्लैम ब्लैक गाउन में स्टनिंग लग रही हैं

हर ओवर-द-टॉप, एक्सपेरिमेंटल रेड कार्पेट लुक के लिए, ब्लैक गाउन हमेशा टॉप पर रहता है. ब्लैक गाउन एक तरह का क्लासिक आउटफिट है. ब्लैक आउटफिट आसानी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो जाते हैं, साथ ही यह फैशन को टॉप पॉइंट पर भी ले जाते हैं. तो रेड कार्पेट लुक के लिए भला ब्लैक गाउन से बेहतर और क्या हो सकता है? एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ‘नायिका फेमिना ब्यूटी अवार्ड्स' में ब्लैक गाउन पहनकर शामिल हुईं. रेड कार्पेट पर उनका स्टेटमेंट ब्लैक गाउन बेहद शानदार लग रहा था. उनका स्लीवलेस ब्लैक गाउन रेड कार्पेट पर ड्रामेटिक टच जोड़ रहा था. प्लंजिंग नेकलाइन, थाई-हाई स्लिट, लॉन्ग ट्रेल और एक बैकलेस डिज़ाइन उनके आउटफिट में ये सबकुछ शामिल था. उनकी प्लंजिंग नेकलाइन ने उनके लॉन्ग ड्रॉप नेकलेस के लिए कैनवास सेट किया, जो कि उनके लुक के लिए कमाल का था. उन्होंने मेकअप को काफी लाइट रखा था, और बालों को मेसी वेवी स्टाइल दिया था. रेड कार्पेट पर कियारा आडवाणी ब्लैक गाउन में स्टनिंग लग रही थीं. 

कियारा आडवाणी अपनी लाइफ को भरपूर तरीके से जी रही हैं. एक के बाद एक अपनी सिनेमाई ब्लॉकबस्टर के साथ ही नहीं बल्कि फैशन और ब्यूटी के क्षेत्र में भी. किसी भी आउटफिट की खास बात उसका ड्रामेटिक स्टाइल होता है. स्टेटमेंट गाउन के पीछे लॉन्ग ट्रेल और थाई हाई स्लिट स्टाइल हर आउटफिट को सबसे यूनिक बना देता है. कियारा आडवाणी का चमकीला कोरल स्ट्रैपलेस गाउन भी कमाल का है.

Advertisement
Advertisement

रेड कार्पेट सीज़न की शुरुआत और उसका अंत कियारा आडवाणी की वॉक के साथ होता है. उनका हर अंदाज़ किसी रनवे पर चलने जैसा लगता है, जिसे वह अपने बेहतरीन अंदाज़ से शानदार बना देती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh के Muzaffarnagar में Muslim लड़की-Hindu लड़के से सरेआम मारपीट, Video Viral, 6 गिरफ्तार
Topics mentioned in this article