खुशी कपूर, प्रियंका चोपड़ा ने बोल्ड आई मेकअप लुक से फैन्स को बनाया दीवाना

इस फेस्टिव सीजन में इन सेलिब्रिटी-अप्रूव्ड बोल्ड आई मेकअप लुक्स को ट्राई करें

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इन स्टाइल को अभी आज़माएं

सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए मेकअप लुक का ट्रेंड देखने को मिलता है, जो हम सभी को बेहद पसंद आता है. जब बोल्ड मेकअप स्टाइल की बात आती है, तो हम अक्सर उस मेकअप लुक को कैरी करना चाहते हैं, लेकिन हम ये भी सोचते हैं कि बोल्ड मेकअप स्टाइल हमें सूट करेगा या नहीं. बोल्ड मेकअप लुक काफी अट्रैक्टिव लगता है, वहीं बोल्ड आंखें बयान देने का सबसे अच्छा तरीका है और इस फेस्टिव सीजन आप अपनी आंखों को इन सेलिब्रिटी-अप्रूव्ड बोल्ड आई मेकअप लुक के साथ ओर भी बोल्ड, अट्रैक्टिव और खूबसूरत बना सकते हैं. इन स्टाइल को अभी आज़माएं. अमेज़िंग, बॉक्सिंग लाइनर से लेकर ऑलिव स्मोकी आई और भी बहुत कुछ, यहां आपके लिए सबसे बेस्ट बोल्ड आई मेकअप लुक हैं!

फेस्टिव सीजन के लिए सेलिब्रिटी-इन्स्पायर्ड बोल्ड आई मेकअप 

प्रियंका चोपड़ा

अपनी आईज को एक स्टनिंग ट्विस्टेड स्मोकी आई लुक के साथ सारी बातें करने दें. हम बेहद पसंद करते हैं कि कैसे सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट डैनियल बाउर ने ब्लैक लाइनर का 2.0 वर्जन बनाया है. उन्होंने बॉक्सड लाइनर को स्मोकी टच के साथ किया, जिसने लुक में ड्रामेटिक फैक्टर ऐड किया. ऑल-आउट आई मेकअप के साथ, प्रियंका ने इसे सही से बैलेंस करने के लिए एक सुपर सटल न्यूड लिप का ऑप्शन चुना.

Advertisement

कैटरीना कैफ

यह आपके मेकअप लुक में कुछ ऑलिव गुडनेस ऐड करने का समय है और एकट्रेस कैटरीना कैफ सही इंस्पिरेशन दे रही हैं. फेस्टिव सीजन के लिए मोनोटोन स्मोकी लुक परफेक्ट है. ब्यूटिफुल आई मेकअप लुक बनाने के लिए क्लासिक ब्लैक को छोड़ दें और ऑलिव और ग्रीन के शेड्स चुनें. इस लुक को वैसे ही रीक्रिएट करें जैसे आप चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement

खुशी कपूर

पॉप ऑफ कलर वह है, जो आपको अपने फेस्टिव ब्यूटी लुक को सही दिखाने के लिए चाहिए. ख़ुशी कपूर वह सारी इंस्पिरेशन दे रही हैं, जो हमारे मेकअप लुक को भी वाइब्रेंट और अमेजिंग बना सकता है. दिवा ने कुछ ग्लिट्ज़ और ग्लिटर के साथ एक स्टनिंग ब्लू आई मेकअप लुक दिया. इस तरह के लुक का चुनाव करते समय, अपने लिप कलर को सुपर सटल और बैलेंस्ड रखें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff
Topics mentioned in this article