खटमल ने नींद में डाल दी है खलल तो इन 3 चीजों को छिड़क दीजिए बिस्तर पर, जड़ से हो जाएगा इसका खात्मा

How to get rid of bugs : आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए जिससे खटमल को खत्म किया जा सकता है.  तो चलिए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gharelu nuskhey : ड्रायर शीट को आप गद्दे, हेडबोर्ड और बेडशीट के बीच इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bed bugs home remedy : खटमल एक ऐसा कीड़ा है जो बिस्तर, गद्दे और पुराने फर्नीचर में पनपते हैं. यह कीड़े अगर गद्दे और बिस्तर में घुस जाएं, तो नींद में खलल पैदा कर देते हैं. फिर इनको हटाना बड़ा मुश्किल हो जाता है. इनके काटने से स्किन इंफेक्शन (Skin infection) की भी परेशानी हो सकती है. ऐसे में आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए, जिससे खटमल (khatmal bhagane ka gharelu upay) को खत्म किया जा सकता है.  तो चलिए जानते हैं उन आसान उपायों के बारे में.

अजवाइन कब नहीं खानी चाहिए और इसकी तासीर क्या होती है, जानिए यहां

खटमल भगाने का घरेलू उपाय | Home remedies to get rid of bed bugs

साबुन और पानी का घोल | Soap and water

साबुन और पानी का एक साधारण घोल खटमलों को भगाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है. घोल को खटमलों पर सीधे या कालीन, गद्दे, सोफ़े और दूसरी जगहों पर स्प्रे करें, जहां खटमलों की मौजूदगी हो सकती है.

ड्रायर शीट | Dryer sheet

ड्रायर शीट को आप गद्दे, हेडबोर्ड और बेडशीट के बीच इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे भी खटमलों को दूर रखने और आपको काटने से रोकने में मदद मिल सकती है.

पेट्रोलियम जेली | petroleum jelly

हेडबोर्ड और बेड फ़्रेम पर पेट्रोलियम जेली लगाएं, इससे भी खटमल दूर रहेंगे आपके बिस्तर से. बेबी पाउडर (baby powder) का उपयोग भी आप खटमल भगाने के लिए कर सकते हैं.

एसेंशियल ऑयल | Essential Oils

दालचीनी (Dalcheni), लेमनग्रास (lemongrass), लौंग (laung), पुदीना (pudina), लैवेंडर, थाइम, टी ट्री (tea tree oil) और नीलगिरी का तेल (neelgiri oil) भी खटमल भगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी सुगंध खटमलों को पसंद नहीं आती है. 

नीम के पत्ते | Leaves of the Neem tree

 नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस घोल को बिस्तर पर छिड़कने से भी गद्दे से खटमल खात्मा हो सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article