WHO ने जारी की चेतावनी, भारत पर मंडरा रहा है 'खसरा' बीमारी का खतरा, यहां जानिए लक्षण और उपाय

Measles Outbreak : रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर 2023 में 22.2 मिलियन बच्चे अपनी पहली वैक्सीन खुराक लेने से चूक गए ,  जो पिछले वर्षों की तुलना में 2 फीसदी ज्यादा है. ऐसे में आइए जान लेते हैं खसरा के लक्षण और इलाज.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
WHO report : आपको बता दें कि मीजल्स की घटनाओं में वैश्विक स्तर पर 20 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Measles disease in India :  मीजल्स एक संक्रमित बीमारी है, जिसे हिन्दी में 'खसरा' कहते हैं. हालांकि यह बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती है. लेकिन यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है. यह बीमारी मीजल्स नाम के वायरस के कारण होती है, जो आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है. हाल ही में डब्ल्यूएचओ (WHO) की जारी रिपार्ट के अनुसार, 57 देशों में खसरा की बीमारी का खतरा मंडरा रहा है जिसमें भारत दूसरे नंबर पर है. इसका कारण खसरा के टीकाकरण में आई कमी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर 2023 में 22.2 मिलियन बच्चे अपनी पहली वैक्सीन खुराक लेने से चूक गए ,  जो पिछले वर्षों की तुलना में 2 फीसदी अधिक है. ऐसे में आइए जान लेते हैं क्या है खसरा और इसके लक्षण और इलाज.

ब्लड में शुगर लेवल बढ़ने पर शरीर देने लगता है ये 5 संकेत, इन्हें पहचानकर बच सकते हैं डायबिटीज से

क्या है मीजल्स - what is measles

आपको बता दें कि खसरा एक संक्रमित बीमारी है, जो छींकने खांसने से हो सकता है. इस बीमारी की चपेट में बच्चे और कमजोर इम्यूनिटी जल्दी आते हैं. 

खसरा के लक्षण - Symptoms of Measles

बुखार होना, सूखी खांसी आना, नाक का बहना या बंद होना, आंखों का जलना और लाल पड़ना, शरीर पर लाल चकत्ते होना, मुंह के अंदर सफेद दाग जैसे लक्षण खसरा के हैं.

Advertisement

खसरे का इलाज - Measles treatment

हालांकि, इस बीमारी का कोई विशेष इलाज नहीं है, लेकिन आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर इसके लक्षणों को कम कर सकते हैं. जैसे अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें, पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लें, अपनी डाइट में विटामिन सी रिच फूड्स ज्यादा से ज्यादा शामिल करें, घर में साफ-सफाई रखें और स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

Advertisement

WHO की रिपोर्ट 

आपको बता दें कि मीजल्स की घटनाओं में वैश्विक स्तर पर 20 फीसदी की वृद्धि हुई है. 2023 में खसरे के 10.3 मिलियन मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें अनुमानित मौतों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 8 फीसदी बढ़ गई है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article