दादी कहती है बच्चे को हो गई है खांसी-जुकाम तो मल दें यह तेल गर्म करके छाती पर, तुरंत ठीक हो जाएगा बच्चा

Kids Cold Cough Home Remedies: अक्सर ठंड के मौसम में  घर के छोटे बच्चे सर्दी-खासी से परेशान हो जाते हैं. अगर आपके बच्चे को भी ऐसा हो गया है तो इसके लिए आप इन घरेलू उपायों को ट्राई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Winter Home Remedies: अपने बच्चों को ठंड से इस तरह बचा सकते हैं.

अंकित श्वेताभ: सर्दियां का मौसम अपने चरम पर है. इस समय वायरल फिवर (Winter Viral Fever) का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. खासकर बच्चों को खांसी-जुकाम की परेशानी (Problem of Cough and Cold in Winter) सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में उन्हें ठंड से बचाना बहुत मुश्किल होता है. बच्चे कई बार जिद्दी होते हैं और ठंडी चीजों का सेवन मना करने पर भी नहीं मानते हैं. वैसे तो जल्दी राहत पाने के लिए दवा भी ले सकते हैं. लेकिन आप इसे घर पर भी ठीक कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ठंड से बचने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies for Winter) क्या है.

घर पर ऐसे बचाएं अपने बच्चे को ठंड से | How to protect your child from cold at home

1. बादाम

बादाम आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद (Benefits of Almond) है. ठंड में बच्चों के लिए बादाम रामबाण का काम करता है. अगर आपके बच्चे को सर्दी लग गई हैं तो रात के समय बादाम भिंगों कर रखें और सुबह इसे घिस कर दूध में मिलाकर दें. इससे वायरल बीमारियां दूर रहेंगी.

2. केसर दूध या हेल्दी दूध

दूध में हल्दी मिलाकर या केसर मिलाकर पीना हर किसी के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी की बहुत भारी मात्रा मिलती है. इसे पीने से शरीर गर्म रहता है. बच्चों के लिए ये बहुत असरदार है.

Advertisement
3. विटामिन डी

ठंड के समय में विटामिन डी (Vitamin D in Winter) शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर आपको अपने बच्चों को सर्दी लगने से बचाना है तो सही मात्रा में धूप में रहने के लिए जरूर मोटिवेट करें. 

Advertisement
4. सरसों का तेल

सरसों के तेल में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं. ठंड के समय में इसे खाने का या स्किन पर लगाने का बहुत सारे फायदे होते हैं. अगर आपके बच्चे को ठंड लग गई है तो आप सरसों के तेल को उबालें और इसमें एक चम्मच अजवाइन, एक चम्मच मेथी, हींग और कुछ लहसुन की कलियां डालें और उसके बॉडी पर लगाएं.

Advertisement
5. ठंड की जादूई पोटली

बच्चों को वायरल बीमारियों से बचाने के लिए आप एक खास तरह की जादूई पोटली बना सकते हैं और सिकाई कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए तवे पर एक चम्मच अजवाइन और 3-4 लहसुन की कली काटकर भून लें. फिर थोड़ा ठंडा होने पर इसे एक कॉटन के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article