Dates for men : खजूर खाने से पुरुषों की मांसपेशियां होंगी मजबूत, मिलेंगे कई अन्य बड़े फायदे 

dates benefits : खान पान में पोषक तत्वों को जरूर शामिल करें, जिससे हमेशा चुस्त-दुरुस्त और ऊर्जावान बने रहें. आपको बताते हैं कि खजूर खाने से पुरुषों को क्या लाभ मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Dates benefits : नाक बहने, आंखों के लाल हो जाने जैसी समस्या को ठीक करता है.

khajoor Khane ke fayde : महिला और पुरुष दोनों को अपने सेहत का बराबर ख्याल रखना चाहिए. उन लोगों को तो और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए जिनके ऊपर घर परिवार की जिम्मेदारियां होती हैं, क्योंकि उनके खराब सेहत के कारण पूरा घर प्रभावित हो सकता है. इसलिए वह अपने खान पान में पोषक तत्वों को जरूर शामिल करें, जिससे वह हमेशा चुस्त-दुरुस्त और ऊर्जावान बने रहें. आपको बताते हैं कि खजूर खाने से पुरुषों (dates benefits for men) को क्या लाभ मिलते हैं.

पुरुषों को खजूर खाने के फायदे

बाल के लिए अच्छा

इसमें भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो बाल की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में पायी जाती है, जो चेहरे की चमक बनाए रखने में सहायक होती है. 

इम्यून को करे बूस्ट

वहीं, खजूर खाने से मेटाबोलिज्म और इम्यून सिस्टम दोनों बूस्ट होता है. साथ ही यह शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व समग्र शरीर के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पायी जाती है जो कब्ज की समस्या से निजात दिलाने सहायक है. इसके सेवन से मेमोरी भी बूस्ट होती है.

ब्लड शुगर करे कंट्रोल

इसके अलावा खजूर हड्डी के रोग में भी बहुत फायदा पहुंचाती है. इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है और इंसुलिन बढ़ाने में भी मदद करता है.

वजन बढ़ाता है

खजूर का सेवन करने रात में दूध के साथ करने से ज्यादा फायदा होता है. इसके अलावा आप रात में भिगोकर सुबह खाली पेट खा सकते हैं. एक शोध के अनुसार खजूर के सेवन से वजन तेजी से बढ़ता है, ऐसे में जो पुरुष अंडरवेट हैं उन्हें इसको खाना शुरू कर देना चाहिए.

त्वचा के लिए अच्छा

खजूर खाने से त्वचा को भी कई फायदे मिलते हैं. यह चेहरे को मुलायम करने का काम करते हैं. इसमे विटामिन सी और ई की भरपूर मात्रा चेहरे को ग्लोइंग बनाने का काम करती है.

Advertisement

एलर्जी करे ठीक

अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो आपके लिए खजूर बेस्ट है. यह नाक का बहना, आंखो का लाल होने जैसी समस्याओं को ठीक करता है. इसमें मौजूद सल्फर की मात्रा एलर्जी को ठीक करती है.खजूर खाने से त्वचा संबंधित परेशानी दूर होती है.

 

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence पर Rajya Sabha में बोले SP सांसद Ram Gopal Yadav
Topics mentioned in this article