Kela chilka uses for glowing skin : आजकल मार्केट में रोज नए-नए प्रोडक्ट्स चेहरे को निखारने और बेदाग रखने का दावा करने वाले आ रहे हैं. ऐसे में आप हर महीने एक नई क्रीम, फेस मास्क, सीरम टोनर जैसी चीजें लेकर आ जाते हैं. जिसमें से कुछ आपको सूट करते हैं, तो कुछ नहीं. जिससे आपकी त्वचा की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और स्किन का नैचुरल निखार धीरे-धीरे कम होने लगता है. इसलिए आपको केमिकल प्रोडक्ट्स के साथ स्किन केयर में एक्सपेरिमेंट करने की बजाय आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए. आप केले को अपनी चेहरे की देखभाल के लिए उपयोग कर सकते हैं. दरअसल, केले के छिलके में पाए जाने वाले पोषक तत्व, जैसे- विटामिंस, एंटीऑक्सिडेंट्स और जिंक आपकी स्किन में कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाएंगे. जिससे न सिर्फ आपकी स्किन चमकदार नजर आएगी बल्कि त्वचा पर पिंपल्स और मुंहासों के निशान भी हल्के होने लगेंगे.
यूट्रस में सूजन से हो सकती है कई परेशानियां, यहां जानिए क्या हैं इसके संकेत
ऐसे में आइए जानते हैं कैसे आपको केले का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए करना है...
केले के छिलके का कैसे करें स्किन केयर में यूज - How to use banana peel in skin care
आपको सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन कर लेना है... फिर आपको केले के छिलके को दो हिस्सों में बांटकर चेहरे पर रगड़ना है. फिर 20 मिनट के लिए आपको चेहरे को सूखने के लिए छोड़ देना है.. इसके बाद फेस को अच्छे से धो लीजिए और चेहरे पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें.आप इसको सप्ताह में 2 बार यूज करना है. ..
केले का छिलका और शहद का मिश्रण आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे चमकदार बनाने में मदद करता है.सबसे पहले 1 केले का छिलका मैश करें और उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर दीजिए. अब आप इस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर छोड़ दीजिए. फिर गुनगुने पानी से वॉश कर लीजिए. यह आपकी स्किन को ग्लोइंग और मुलायम बनाएगा.
केले के छिलके का इस्तेमाल करने से पहले किसी छोटे से हिस्से पर टेस्ट करें फिर चेहरे को वॉश कर लीजिए. इससे आपको पता चल जाएगा आपको यह सूट कर रहा है कि नहीं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.