इन हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र से बनाएं अपनी स्किन मॉइस्चराइज़ और हेल्थी

यह अमेजिंग मॉइस्चराइज़र आपकी स्किन के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

हम अक्सर अपनी स्किन को मॉइस्चराइज़ करना भूल जाते हैं, जिससे हमारी स्किन ड्राई और डल हो जाती है. वहीं अगर हम एक सही मॉइस्चराइज़र से अपनी स्किन मॉइस्चराइज़ और हाइड्रेट करें, तो ये आपकी स्किन को हेल्थी और परफेक्ट बना सकता है. सही मॉइस्चराइजर ढूंढना आपके लिए आसान नहीं है. हमारी स्किन की प्रोब्लेम्स से लेकर फॉर्मूलेशन तक, हमारे दिमाग में बहुत सी चीजें होती हैं. वहीं बजट को देख कर भी हमें एक परफेक्ट मॉइस्चराइज़र ढूंढना पड़ता है. एक ऐसा मॉइस्चराइज़र जो हमारी स्किन को अच्छे से हाइड्रेट करे, वह हम सभी को चाहिए. एक हेल्थी, नोरिश स्किन पाना हमारा लक्ष्य है और एक सही मॉइस्चराइज़र ही इसे पूरा कर सकता है. उसी को चुनने में आपकी मदद करने के लिए, हमने आपके लिए बेस्ट मॉइस्चराइज़र की एक लिस्ट तैयार की है.

यह मॉइस्चराइज़र आपके पास ज़रूर होने चाहिए 

1. Neutrogena Hydro Boost Emulsion Face Moisturiser

न्यूट्रोजेना का यह मॉइस्चराइज़र ड्राई और सेंसेटिव स्किन के लिए परफेक्ट है. यह 2X आपकी स्किन की प्रॉब्लम से लड़ता है और आपकी स्किन को ओर भी हेल्थी बनाने में आपकी मदद करता है. ये आपकी स्किन को स्मूथ, प्लम्प बनाता है. जिससे आपकी स्किन ओर भी अच्छी दिखती है.  

BUY HERE

2. SHISEIDO Women Essential Energy Moisturising Cream

यह मॉइस्चराइजिंग क्रीम आपकी स्किन को हाइड्रेटिंग रखने में आपकी मदद करता है और अंदर से आपकी स्किन को निखारता है और उसे ग्लोइंग बनाता है. वहीं इसमें एक क्रीमी फॉर्मूलेशन है, जो हाइड्रेशन को रिस्टोर करता है और आपकी स्किन को सॉफ्ट ओर सुप्प्ल भी बनाता है. 

Advertisement

BUY HERE

3. LOreal Paris Glycolic Bright Day Cream

लोरियल पेरिस की यह क्रीम SPF 17 के साथ आती है, और काले धब्बे, हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में आपकी मदद करती है. साथ ही ये डे क्रीम आपकी स्किन को इवन टोन करेगी, जिससे आपकी स्किन इक्वल टोन दिखेगी. इसका जेंटल फार्मूलेशन आपकी स्किन पर काफी इफेक्टिव रहेगा, वहीं ये क्रीम आपको UV रेज़ से भी प्रोटेक्ट करेगी, जिससे आपकी स्किन पर डलनेस ना हो पाए. 

Advertisement

BUY HERE

4. Minimalist Vitamin B5 Lightweight & Oil Free Moisturizer

मिनिमलिस्ट का यह मॉइस्चराइज़र आपकी सुंदरता की समस्याओं का इलाज करने के लिए एकदम सही है. यह लाइटवेट और आयल फ्री है, जो आपके लिए इसे अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स में शामिल करना आसान बनाता है. यह आपकी स्किन को रिस्टोर करने में मदद करता है और फिर आपकी स्किन को डीप मॉइस्चराइजेशन देता है. साथ ही यह हयालूरोनिक एसिड और बीटेन की अच्छाइयों से भरपूर है, जो आपकी स्किन को मल्टी-लेवल हाइड्रेशन देता करता है.

Advertisement

BUY HERE

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: एक सायरन पर Odesa शहर के लोग कैसे खौफ में आ जाते हैं | Vladimir Putin
Topics mentioned in this article