हेल्दी लंग्स के लिए जरूरी हैं इन बातों का ध्यान रखना, जीएंगे लंबे समय तक

Healthy Lungs: हमारे शरीर में फ्रेश ऑक्सीजन पहुंचाने का काम लंग्स ही करते हैं. ऐसे में इनका स्वस्थ होना बहुत जरूरी है. इन बातों का ध्यान रखने से आपके फेफड़े हमेशा हेल्दी रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Lung's Health: अपने फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए ये जरूर करें.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लंबा जीना चाहते हैं.
  • अपने लंग्स को रखें हेल्दी.
  • इन बातों का रखें खास ध्यान.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Tips for Healthy Lungs: हम सभी के लंग्स यानि फेफड़े हमारे पूरे स्वास्थ्य के लिए जरूरी भूमिका निभाते हैं. हमारा लाइफस्टाइल ही हमारे जीवन की दशा और दिशा तय करता है. एक सही और स्वस्थ जिंदगी के लिए लंग्स का हेल्दी होना बहुत जरूरी है. शरीर से वेस्ट के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालने में और फ्रेश ऑक्सीजन अंदर भेजने में पूरी भूमिका लंग्स की ही होती हैं. आप अपने फेफड़ों को पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में ये जरूरी बदलाव कर सकते हैं.

लाइफस्टाइल में करें ये 6 बदलाव (Do these 6 changes in your Lifestyle)

धूम्रपान करने से बचें

अपने लंग्स को सही रखने के लिए भूलकर भी धूम्रपान ना करें. अगर आप करते हैं तो तुरंत ही इसे छोड़ दें. धूम्रपान से फेफड़ों में कैंसर करने वाला टार भर जाता है. ये पूरे शरीर के लिए हानिकारक होता हैं.

डेली एक्सरसाइज 

एक्सरसाइज करने से आप अपने फेफड़ों की क्षमता बढ़ा सकते हैं. जॉनिंग, तैरिकी और साइकलिंग करने से आपके लंग्स हेल्दी रहेंगे. साथ ही व्यायाम से शरीर भी फिट रहता है.

पॉल्यूशन से रहें दूर

फेफड़ों को मजबूत और स्वस्थ रखने के लिए जितना हो सके प्रदूषण वाले जगहों से दूर रहें. इंडोर और आउटडोर पॉल्यूशन वाली चीजों से दूर रहें. एयर प्यूरिफायर का उपयोग जरूर करें. इससे लंग्स भी सही रहेगा.

सही डायट

अपने डायट में एंटीऑक्सीडेंट,विटामिन और मिनरल्स से भरपूर चाजों का सेवन शामिल करें. इससे खासतौर से आपके लंग्स को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. फल, हरी सब्जी और साबुत अनाज शामिल करें.

सही हाइड्रेशन लें

नियमित रूप से पानी पीना आपको हाइड्रेटेड रखता है. इससे स्वास नली में अच्छे बलगम के लेवल को मेनटेन करने में मदद मिलती है. ये स्वास नली के लिए एक फिल्टर के रूप में काम करती है.

Advertisement
तनाव दूर रखें

मन में किसी चीज को लेकर तनाव होने से ये फेफड़ों के हेल्थपर असर डाल सकता है. क्रोनिक तनाव को खुद से जितना हो सकें दूर रखें. एकाग्रता बढ़ाने की कोशिश करें.

                                                                                            (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Raksha Bandhan 2025: एक Muslim महिला एक Hindu डॉक्टर को हर साल क्यों बांधती है राखी?| Rakhi Muhurat
Topics mentioned in this article