Eid makeup tips: मेकअप करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, चेहरा दिखेगा खिला-खिला

Makeup care tips: हम आपको ईद के दिन मेकअप (Eid makeup) करने से पहले क्या करें उसके बारे में बताएंगे, जिससे आपका चेहरा फ्रेश और फ्लॉलेस नजर आएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Eid skin care: ईद के दिन मेकअप करने से पहले इन टिप्स को जरूर करें फॉलो.

Eid makeup: ईद के दिन आप चाहती हैं कि चेहरा फ्रेश (glowing skin) और ग्लोइंग दिखे तो, आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. दरअसल कई बार हम अपनी स्किन केयर रूटीन (skin care routine) फॉलो करना छोड़ देते हैं, जिससे चेहरे पर दाग-धब्बे और पिंपल्स नजर आने लगते हैं. ऐसे में जब आप मेकअप करती हैं, तो लुक निखरकर नहीं आता है. इसलिए हम आपको ईद के दिन मेकअप (eid makeup) करने से पहले क्या करें उसके बारे में बताएंगे, जिससे आपका चेहरा फ्रेश और फ्लॉलेस नजर आएगा. 

मेकअप करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

चेहरा करें क्लीन 

जब भी आप मेकअप करें उससे पहले चेहरे को फेस वॉश से अच्छे से साफ जरूर कर लें, ताकि फेस पर जमीं गंदगी निकल जाए और चेहरा फ्रेश नजर आए. 

बर्फ लगाएं 

इसके बाद आप चेहरे पर बर्फ लगाएं. इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) बेहतर होता है और चेहरा पर चमक आती है. ऐसा करने से जब आप चेहरे पर फाउंडेशन लगाएंगी तो उभरा हुआ नहीं लगेगा. 

टोनर भी लगाएं 

चेहरे पर टोनर लगाने से स्किन टाइट, बाउंसी और हाइड्रेट होती है. ध्यान रहे कि टोनर अल्कोहल फ्री हो. अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप अच्छा दिखे तो इसके लिए चेहरे पर वही क्रीम लगाएं जो आपकी स्किन को सूट करती हो. इसके अलावा मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि, यह मेकअप को बहने से रोकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कैटरीना कैफ और सनी लियोनी

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy की शुरुआत, Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी India
Topics mentioned in this article