Baby names : अपने न्यूबॉर्न बेबी का रखिए ये प्राचीन नाम, हर एक मतलब है बहुत खास

Baby name : हम आपको यहां पर कुछ यूनिक और प्राचीन नाम बताते हैं, जिसमें से एक आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईश्‍वासा - बेबी गर्ल के लिए ईश्‍वासा नाम भी बहुत ही यूनिक और प्यारा है जिसका मतलब होता है योद्धा.

New born baby names : जब घर में किसी को बच्चा होता है, तो सबसे पहले लोग उसका नाम क्या रखा जाएगा इसके बारे में चर्चा करते हैं. सभी अपने फेवरेट नाम बताते हैं, जिसमें से किसी एक पर जाकर सहमति बनती है. हिन्दू धर्म में तो बकायदा नामकरण संस्कार होता है. जिसमे जन्म की तारीख नक्षत्र आदि का ध्यान रखकर पंडित जी बच्चे को नाम देते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ यूनिक और प्राचीन नाम बताते हैं, जिसमें से एक आप अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.

पुराने फ्रिज को कबाड़ी वाले को बेचने की बजाय, ऐसे कर सकती हैं दोबारा इस्तेमाल

बच्चों के लिए प्राचीन नाम

रवि- यह नाम सूर्यदेव का पर्यावाची है. इसका मतलब होता है सूरज की तरह चमक वाला. 

अगस्त्य - यह नाम भी बहुत यूनिक और खास है. इस नाम से महान ऋषि थे.

नर्मदा - यह भारत की पवित्र नदी का है, जो आकाश से धरती पर भगवान शिव के आदेश पर आई थीं. 

सत्यवती - यह नाम आप बेबी गर्ल के लिए रख सकती हैं. महाभारत में सत्यवती का जिक्र है. 

भरत - रामायण काल में भगवान राम के छोटे भाई का नाम था. ऐसे में आप यह नाम भी रख सकते हैं. 

Advertisement

अयुधीना - अयुधीना नाम बहुत ही प्यारा और यूनिक है, जो संस्कृत भाषा से लिया गया है, इसका मतलब होता है शास्त्र.

Advertisement

विरुषा - आपकी बेटी के लिए विरुषा नाम भी बहुत यूनिक और प्यारा नाम है, जिसका मतलब होता है सच, मजबूत और साहसी.

Advertisement

ईश्‍वासा - बेबी गर्ल के लिए ईश्‍वासा नाम भी बहुत ही यूनिक और प्यारा है, जिसका मतलब होता है योद्धा.

निर्जरा - ये एक ऐसा नाम है जो एनर्जी को प्रदर्शित करता है और इसका मतलब होता है बहादुर.

सारथा - सारथा भी एक ऐसा नाम है जिसका मतलब साहसी और बहादुर होता है, जो आप अपनी बेटी को दे सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Home Remedies For Skin Care: बदलते मौसम में इन होम रेमेडीज से रखें त्वचा का ख्याल

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: NDTV पर विशेषज्ञों से जानें इसका पूरा निचोड़, समझें हर बात
Topics mentioned in this article