गर्मियों में लीची खाने में नहीं बरती सावधानी, तो हो सकते हैं पेट दर्द और दस्त का शिकार, इन 5 बातों का रखें ख्याल

Lychee Side Effects: स्वाद में लाजवाब लीची को ठीक तरह से ना खाया जाए तो सेहत को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Lychee Effects on Health: लीची को खाने से पहले ध्यान रखें ये बातें. 

Unhealthy Food: गर्मियों के सबसे स्वादिष्ट फलों में से है एक लीची. लीची देखने में सुर्ख लाल और खुरदरी होती है लेकिन अंदर से बेहद कोमल और मुलायम. रसभरी मीठी लीची (Lychee) को खाने का आनंद ही कुछ और होता है. ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे लीची खाना अच्छा नहीं लगता होगा. लेकिन, लीची को यदि ठीक तरह से ना खाया जाए या खाते वक्त जरूरी सावधानी ना बरती जाए तो यह सेहत (Health) के लिए बेहद हानिकारक भी साबित हो सकती है. पेट दर्द, उल्टी, दस्त (Loose Motions), फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) और जी मिचलाना जैसी दिक्कतें लीची ठीक तरह से ना खाने पर होती हैं. इसलिए लीची खाते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. 


लीची खाते वक्त बरतें सावधानी | Precautions While Eating Lychee

कच्ची लीची का सेवन 


लीची कच्ची और पक्की दोनों तरह से खाई जाती है, लेकिन कच्ची लीची (Unripe Lychee) को जरूरत से ज्यादा खा लेना सेहत पर भारी पड़ सकता है. कच्ची लीची में हाइपोग्लिसिन ए और MCPG नामक टॉक्सिन पाए जाते हैं जिस चलते इसे ज्यादा खाने पर बुखार, उल्टी और बीमार पड़ने की संभावना भी बढ़ जाती है. 

खाली पेट लीची खाना 


कच्ची लीची को खाली पेट खाना भी मुसीबत का सबब बन सकता है. कच्ची लीची को खाली पेट खाने पर बच्चों को सीजर यानी दिमागी झटके तक महसूस हो सकते हैं. इसलिए खाली पेट कच्ची लीची को खाने से बचना चाहिए. 

Advertisement

लीची से फूड पॉइजनिंग 


लीची की अंदरूनी परत को देखकर कई बार पता नहीं लग पाता कि बीज के निशान हैं या लीची खराब होने के. खाने के बाद ही सड़ी हुई लीची का पता चलता है. इसलिए लीची को ध्यान से खाएं नहीं तो फूड पॉइजनिंग हो सकती है. 

Advertisement

लीची से एलर्जी 

खराब लीची खाने से शरीर पर लाल चकत्ते निकल सकते हैं. इन लाल चक्कतों में खुजली होना भी आम है. स्किन एलर्जी (Skin Allergy) न हो इसके लिए खराब लीचियों को खाने से परहेज करें. 

Advertisement

बच्चों के लिए लीची 

बड़ों से ज्यादा बच्चों को लीची खाने से सेहत संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. जैसे कि पहले भी जिक्र किया गया था कि बच्चों को लीची खाने से दिमागी बुखार और झटके भी आ सकते हैं, वहीं पेट दर्द होता है सो अलग. 

Advertisement


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अक्षय कुमार और मानुषी ने फिल्‍म पृथ्‍वीराज का किया प्रमोशन 

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja
Topics mentioned in this article