श्रीदेवी के बाद White कलर में सबसे खूबसूरत लगती हैं Katrina Kaif, जब कैट ने पहना वाइट स्विमसूट तो लगा पानी में उतर आई है कोई जलपरी

Katrina Kaif swim suit: कटरीना की वाइट स्विम सूट लुक बहुत आकर्षक है. ऐसे और भी लुक्स हैं जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बात कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Katrina की अब तक की सबसे सुंदर स्विमसूट तस्वीरों में देखें.

Celebrity fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) हाल ही में पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ स्विमिंग पुल में नहाते हुए नजर आईं. इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते और फोटो खिंचवाते नजर आए. फोटो में कटरीना के स्विमसूट (swim suit) की खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि सफेद रंग का स्विमसूट (white swim suit) उन पर खूब जच रहा है. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में कटरीना के कुछ फेमस स्विमसूट के बारे में बताएंगे, जिसे इस समर जरूर ट्राई कर सकती हैं. तो चलिए देखते हैं.

वाइट स्विम सूट

कटरीना का सफेद रंग स्विमसूट जिसकी स्ट्रैप वाइड है और बैकलेस है. वन पीस सूट के साथ कटरीना ने मेकअप बिल्कुल नहीं किया है और बालों में पोनी बनाया हुआ है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.

ब्लू फ्लोरल बिकनी

कटरीना का ये स्वीमर किसी का भी दिल जीत लेगा. इसकी प्लंजिंग नेकलाइन रफल स्लीव्स बहुत अट्रैक्टिव हैं. इसके साथ उन्होंने प्रिंटेड बॉटम पहना हुआ है, जो उनके ओवरऑल लुक को खूबसूरत बना रहा है. उन्होंने इसके साथ बालों को खुला रखा है.

ब्लैक स्विमसूट
Advertisement

कटरीना का काले रंग का वनपीस स्विमसूट भी बहुत ग्लैमरस है. इसमें उन्होंने बड़ी सी हैट लगा रखी है, जो उनको और खूबसूरत बना रही है. कटरीना ने ड्रेस के साथ नो मेकअप लुक कैरी किया है.

ग्रीन स्विमर
Advertisement

कटरीना का यह स्विमर भी गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट है. इसको आप बीच पर ट्राई कर सकती हैं. यह स्लीवलेस ब्रालेट टॉप है जिसकी नेकलाइन प्लंजिंग है. उन्होंने इसी कलर की स्कर्ट भी कैरी की है, जो पूरे लुक को और खूबसूरत बना रहा है.

व्हाइट शर्ट
Advertisement

कटरीना का व्हाइट, ब्लू ग्रीन, स्विमसूट तो परफेक्ट है ही गर्मियों के लिए लेकिन उनका सफेद रंग का व्हाइट ट्रांसपेरेंट शर्ट लुक भी गर्मी को मात देने के लिए काफी है.


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ट्रेंडी लुक में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, पैपराजी को दिए पोज

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया
Topics mentioned in this article