Karwachauth trendy hair style : करवाचौथ पर बनाएं ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल, हर किसी की निगाहें आप पर जाएंगी टिक

हम यहां पर आपको कुछ बेस्ट हेयरस्टाइल शेयर कर रहे हैं, जिससे आप आइडिया ले सकती हैं और अपने बाल को संवार सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karwachauth trendy hair style : रश्मिका मंदाना की इस हेयर स्टाइल को आप करवाचौथ पर स्टाइल कर सकती हैं.

Karwachauth 2024 :  करवाचौथ का पर्व महिलाओं के लिए सिर्फ उपवास तक ही सीमित नहीं होता है. यह दिन सजने संवरने का भी होता है. इस दिन विवाहित स्त्रियां सोलह सिंगार करके पूजा में शामिल होती हैं. करवाचौथ पर हर स्त्री की ख्वाहिश होती है वो सबसे खूबसूरत नजर आएं. इसके लिए साड़ी, सूट और मेकअप की शॉपिंग 1 महीने पहले शुरू कर देती हैं. हर चीज ट्रेंड में रखकर खरीदती हैं. ऐसे में हम यहां पर आपको कुछ बेस्ट हेयरस्टाइल शेयर कर रहे हैं, जिससे आप आइडिया ले सकती हैं और अपने बाल को संवार सकती हैं. 

करवाचौथ पर पत्नी को ये गिफ्ट देकर फील करा सकते हैं स्पेशल, देखते ही होंठों पर आ जाएगी मुस्कुराहट

ट्रेंडी हेयर स्टाइल

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना की इस हेयर स्टाइल को आप करवाचौथ पर स्टाइल कर सकती हैं. रश्मिका ने सेंटर पार्टिशन करके अपने बालों में लोअर जूड़ा बनाया हुआ जिसे लाल गुलाब से सजाया है. यह बहुत एलीगेंट हेयर स्टाइल है, जो आप पर खूब फबेगा. 

जाह्वनवी कपूर

आप इनकी साइड पार्टिशन वाली ओपन हेयरस्टाइल को कैरी कर सकती हैं. जाह्वनवी कपूर के लुक्स बहुत ट्रेंड करते हैं. अगर आप बाल खुला रखना चाहती हैं, तो फिर ये आपके लिए बेस्ट है. 

Advertisement
कृति सेनन

आप कृति सेनन की इस हेयरस्टाइल को भी कैरी कर सकती हैं. यह बहुत आसान है बालों में बनाना. आपको सेंटर पार्टीशन करके लोअर जूड़ा बनाना है. आप इसे साड़ी और लहंगे किसी पर भी कैरी सकती हैं. 

Advertisement
सामंथ रुथ प्रभु 

सामंथा रुथ प्रभु की यह हेयर स्टाइल भी आपको करवाचौथ पर सबसे अलग दिखाएगी.  इसमें आप साइड पार्टीशन करके लोअर जूड़ा बना लीजिए. यह आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगा. तो इस करवाचौथ इन हेयर स्टाइल को कैरी करके आप करवाचौथ के दिन को खास बना सकती हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article