Karwachauth पर इस Pyar भरे मैसेज से करें अपनी पत्नी को Wish, ये रही शायरी की लिस्ट

Romantic shayari : करवाचौथ के दिन पति पत्नी से प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट देते हैं. इसके अलावा वो प्यार भरे मैसेज और शायरी भी उन्हें भेजते हैं. ऐसे ही कुछ रौमेंटिक शायरी हम भी यहां बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सुबह से भूखी है, उसका गला भी सूखा जाता है, इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं, उसे प्यार जताने का बस यही तरीका आता है!!

Karwachauth wish 2022 : सुहागिनों का सबसे बड़ा व्रत करवाचौथ पूरे देश में धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी महिलाएं पूरे दिन उपवास करके रात में चांद को देखकर और पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलेंगी. इस दिन पति पत्नी को उसके प्रति प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट देते हैं. इसके अलावा वो प्यार भरे मैसेज और शायरी भी उन्हें भेजते हैं. ऐसे ही कुछ रौमेंटिक शायरी (romantic shayari) हम भी यहां बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी अर्धांगिनी को करवाचौथ की बधाई भेज सकते हैं.

करवाचौथ पर रोमैंटिक विशेज | Romantic wishes on karwachauth

1- करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में…
सदा आँखें बिछाए रहती है!!

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं !

2- सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है!!

Advertisement

करवाचौथ की बधाई !

3- वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े
इन सब को वो समझ नहीं पाती है,
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,
पर कह नहीं पाती है!!

Advertisement

हैप्पी करवाचौथ !

4-हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले
कोई और तमन्ना ना हो मेरी
जब भी याद करू तुम्हे
आप हमेशा मेरे पास मिले

Advertisement

आपको करवा चौथ 2022 की शुभकामनाएं !

5- सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे।

हैप्पी करवाचौथ !

6- खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना।
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।

Advertisement

करवा चौथ की बधाई !

7- धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे.

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं !

8-  सपने में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
प्रार्थना यही कि एक-दूजे से आप कभी न रूठे,
दो जिस्म एक जान बनकर
यूं ही बीत जाए ज़िंदगानी.

हैप्पी करवाचौथ !

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

छेलो शो की स्क्रीनिंग में दीपिका ने दिए स्टाइलिश पोज

Featured Video Of The Day
Top International Headlines April 17: US China Tariff War | China Gold Price Record High | Russia
Topics mentioned in this article