करवा चौथ के दिन इन सेलेब्रिटीज के लुक्स से ले लीजिए आइडिया, ऐसे तैयार होंगी तो हर नजर आप पर टिक जाएगी 

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन इन सेलेब्स की तरह ही आप भी पहन सकती हैं साड़ी. दिखेंगी इतनी खूबसूरत कि तारीफ करते नहीं थकेंगे पति. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Celebrity Inspired Looks For Karwa Chauth: इन अदाकाराओं के लुक्स से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन. 

Karwa Chauth Looks: करवा चौथ के दिन हर महिला चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत लगे और पति की नजर बस उसपर ही आकर टिक जाए. इस दिन की तैयारियां हफ्तों पहले से ही हो जाती हैं और कौनसी साड़ी पहननी है, किस रंग की जूलरी स्टाइल करनी है, कैसी बिंदी लगानी है और किस तरह की चूड़ियां पहननी हैं यह भी पहले से ही सोच लिया जाता है. लेकिन, जबतक मेकअप के साथ कपड़े और जूलरी पहनकर ना देखा जाए तबतक पता नहीं चलता कि फाइनल लुक कैसा नजर आएगा. वहीं, किस तरह का मेकअप करना है और साड़ी (Saree) पर बाल कैसे बनाने हैं यह भी समझ नहीं आता है. ऐसे में यहां देखिए सेलेब्रिटीज के कुछ एथनिक लुक्स (Ethnic Looks) जिनसे आपको अंदाजा हो जाएगा कि किस तरह का लुक आप चाहती हैं या आप पर अच्छा लग सकता है. 

तैयार होने से 15 मिनट पहले लगा लीजिए कॉफी के ये फेस मास्क, चेहरे पर आ जाता है इंस्टेंट ग्लो

करवा चौथ के लिए सेलेब्रिटी लुक्स आइडिया | Celebrity Look Ideas For Karwa Chauth

बिपाशा बसु 

करवा चौथ पर लाल रंग के अलावा संतरी, हरा और गुलाबी रंग भी बेहद खूबसूरत लगता है. अगर आप हरे या गुलाबी रंग की साड़ी पहन रही हैं तो उसे बिपाशा बसु की तरह स्टाइल कर सकती हैं. बिपाशा ने हरे रंग की साड़ी के साथ गुलाबी रंग का ब्लाउज, गुलाबी बिंदी और गुलाबी लिपस्टिक लगाई है जोकि बेहद अच्छा कोंट्रास्टिंग कलर है. बिपाशा के झुमके और गजरा लगा जूड़ा पूरे लुक पर चार-चांद लगा रहे हैं. उन्होंने स्मोकी आई मेकअप किया है और ब्लश के साथ ही हाईलाइटर से लुक पूरा किया है. 

Advertisement
Advertisement
आलिया भट्ट

शादी के बाद एकबार फिर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी पेस्टल साड़ी को पहना था. यह लुक आजकल खासा चर्चा में है. अगर आपने भी अपने लिए पेस्टल साड़ी या लहंगा चुना है तो आलिया की तरह ही सादगी भरा लुक कैरी कर सकती हैं. आलिया ने बन बनाकर साड़ी पर मोती वाले चोकर नेकलेस और स्टड्स इयरिंग्स को चुना है. सादे सिंपल मेकअप पर आलिया की लाल बिंदी ने चार-चांद लगा दिए हैं. 

Advertisement
Advertisement
मौनी रॉय 

अपने फैशनेबल लु्क्स से मौनी रॉय अक्सर ही वाहवाही बटोरती हैं. मौनी की तरह ही रोयल लुक (Royal Look) आप भी करवा चौथ पर कैरी कर सकती हैं. अपनी बनारसी साड़ी के साथ मोनी ने गोल्डन जूलरी पहनी है और मेकअप को सटल रखते हुए आखों को बोल्ड लुक दिया है. मौनी ने लुक को पूरा करने के लिए जूड़ा बनाया हुआ है. 

श्वेता तिवारी 

करवा चौथ पर श्वेता की तरह भी साड़ी स्टाइल की जा सकती है. श्वेता ने अपनी लाइट साड़ी को हैवी जूलरी के साथ स्टाइल किया है. कानों में झुमके और गले में हार के साथ ही श्वेता ने हाथों में चूड़ियां पहनी हुई हैं. इस लुक में उन्होंने बालों को बांधने के बजाय खुला रखा है और लाइट मेकअप के साथ लुक पूरा किया है. 

कैटरीना कैफ 

कैटरीना कैफ का यह ईजी ब्रीजी लुक भी करवा चौथ के लिए अच्छा है. कैटरीना ने अपना लुक सिंपल रखा है और इस कड़ाई वाली साड़ी के साथ नेट वाला एंब्लिश्ड ब्लाउज पहना है. लाल साड़ी (Red Saree) सटल मेकअप कैट पर खूब फब रहा है. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट
Topics mentioned in this article