Karwa Chauth 2019: करवा चौथ के मौके पर इस तरह लगाए झटपट मेहंदी, देखें Viral TikTok Videos

Karwa Chauth: करवा चौथ (Karva Chauth) का त्‍योहार दिवाली (Diwali) से नौ दिन पहले मनाया जाता है. हिन्‍दू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी को आता है.

Advertisement
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

Karva Chauth 2019: करवा चौथ (Karva Chauth) पर मेहंदी (Mehndi) का मार्केट सज चुका है. जगह-जगह मेहंदी लगाने वाले आर्टिस्ट मेहंदी लगा रहे हैं. शादीशुदा महिलाओं के इस बेहद ही खास त्योहार के लिए महिलाएं अभी से तैयारी में जुटी हुई हैं. इनमें से एक काम करवा चौथ की मेहंदी (Karva Chauth Mehndi) भी है. इस वजह से मेहंदी आर्टिस्ट के पास काफी भीड़ है. ऐसे में आपको मेहंदी लगाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ सकता है. इस करवा चौथ आपको मेहंदी लगवाने के लिए लंबा इंतजार ना करना पड़े, इसलिए यहां ट्रेडिंग मेहंदी डिज़ाइन (Trending Mehndi Designs) दिखा रहे हैं, जो TikTok पर काफी वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर इस तरह कहें- Happy Karwa Chauth 

करवा चौथ कब है? 
हिन्‍दू धर्म में आस्‍था रखने वाली ज्‍यादातर महिलाओं को साल भर करवा चौथ के व्रत का इंतजार रहता है. हिन्‍दू पंचांग के अनुसार यह व्रत हर साल कार्तिक माह की चतुर्थी को मनाया जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक करवा चौथ का व्रत अक्‍टूबर के महीने में आता है. इस तरह करवा चौथ महापर्व दीपावली से नौ दिन पहले मनाया जाता है. इस बार करवा चौथ 17 अक्‍टूबर 2019 को है.

करवा चौथ की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और सरगी का महत्‍व

1. हाथों पर लिखें 1,2 और 3. फिर बनाएं ये कमाल का डिज़ाइन. इस वीडियो को 8 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

2. हाथों के पीछे की तरफ भी ये कमाल का मेहंदी डिज़ाइन बना सकती हैं.

3. पहले हाथों पर बनाएं 8 और फिर बनाएं ये कमाल का मेहंदी डिज़ाइन.

4. आजकल टिकटॉक पर ईयरबर्ड से हाथों की मेहंदी को खास डिज़ाइन देने का ट्रेंड ज़ोरों पर है. 

5. अगर आपको पूरे हाथों पर मेहंदी नहीं लगानी हो तो इस खास डिज़ाइन को देखिए.

6. हाथों पर रखिए चूड़ी और बनाएं ये खास डिज़ाइन.

करवा चौथ की और भी खबरें पढ़ें यहां...

Karva Chauth 2019: करवा चौथ के लिए जरूरी सामानों की List, व्रत से पहले कर लें चेक

करवा चौथ के लिए 8 लुक्स, इस साल ऐसे हों तैयार 

Karwa Chauth 2019: जानिए करवा चौथ की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और सरगी का महत्‍व

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Attack On Lebanon: Hezbollah Chief की धमकी के बाद इजरायल के ताबड़तोड़ हमले
Topics mentioned in this article