Karisma Kapoor के एथनिक लुक्स हैं सबसे खास, इन लुक्स को देखकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Karisma Kapoor Looks: करिश्मा कपूर अक्सर ही एक से बढ़कर एक लुक्स में नजर आती हैं. यहां करिश्मा के ऐसे ही कुछ एथनिक लुक्स दिए जा रहे हैं जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Karisma Kapoor Ethnic Looks: इस तरह स्टाइलिश नजर आती हैं करिश्मा कपूर. 

Celebrity Fashion: करिश्मा कपूर जितना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं उतना ही उन्हें अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए याद किया जाता है. करिश्मा यूं तो 90 के दशक की हीरोइन हैं लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में भी वे किसी से पीछे नहीं हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करिश्मा (Karisma Kapoor) खासा एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक लुक्स में फोटोज शेयर करती हैं. यहां करिश्मा के कुछ ऐसे ही बेहतरीन एथनिक लुक्स (Ethnic Looks) दिए जा रहे हैं. अगर आप भी किसी फंक्शन में जाने के लिए या शादी वगैरह अटैंड करने करने के लिए स्टाइलिश आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं तो करिश्मा कपूर के यहां दिए लुक्स से आइडिया ले सकती हैं. 

Avika Gor ने रचाई बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सगाई, दोनों की इन 10 फोटोज को देखकर आप भी कहेंगे मोहब्बत हो तो ऐसी

करिश्मा कपूर के बेस्ट एथनिक लुक्स | Best Ethnic Looks Of Karisma Kapoor 

करिश्मा कपूर पर पिंक कलर खूब फबता है. करिश्मा ने रामबाग पैलेस, जयपुर में इस आउटफिट को पहना था. पिंक कलर के इस पिंक अनारकली सूट पर सिल्वर डिटेलिंग हो रखी है. करिश्मा ने अपना लुक पूरा करने के लिए सिल्वर जूलरी कैरी की है और मेकअप को शिम्मरी रखा है. 

इस पिंक कलर के सूट में भी करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. करिश्मा के इस पिंक सूट पर गोल्डन गोटा-पट्टी का डिजाइन है. इसका वी नेक है और क्वार्टर स्लीव्स हैं. इस कुरते के साथ करिश्मा ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है. बोल्ड आई मेकअप और खुले बालों के साथ करिश्मा ने अपना लुक (Look) पूरा किया है. 

Advertisement

करिश्मा का यह वाइट अनारकली सूट उन्हें रोयल लुक दे रहा है. इस अनारकली की फुल स्लीव्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन है. करिश्मा ने पैरों में गोल्डन जूती और एक्सेसरीज में मैचिंग पोटली ली है. इसके अलावा, करिश्मा ने बालों को खुला स्ट्रेट रखा है जो पूरे लुक की शोभा बढ़ा रहा है. 

Advertisement

पिंक सचमुच करिश्मा का फेवरेट कलर है तभी तो वे अक्सर ही पिंक पहने नजर आती हैं. करिश्मा का यह पिंक आउटफिट (Pink Outfit) बेहद खूबसूरत है. करिश्मा ने इस लुक में बालों की चोटी बांधकर परांदा लगाया हुआ है. करीना का यह पंजाबी कुड़ी लुक शादी में जाने के लिए बेहद स्टाइलिश है. 

Advertisement

करिश्मा भाई की शादी में तरुण तहिलियानी की यह डिजाइनर साड़ी पहने नजर आई थीं. इस साड़ी के साथ करिश्मा ने बालों को बन में बांधा था और गले के लिए हैवी नेकलेस और कानों के स्टड्स को चुना. मेकअप को करिश्मा ने बोल्ड रखा जिसमें खासतौर से उनका आई मेकअप हाइलाइट हो रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: मोदी-पुतिन से डरे Trump? Putin India Visit | Mic On Hai | India Russia Relations
Topics mentioned in this article