Karishma Tanna ने लगाई मेहंदी तो पति दिखे ड्रायर से सुखाते हुए, हल्दी पर ये फ्लोरल जूलरी रही उनकी सबसे खास

Karishma Tanna अपने मेहंदी लुक में कमाल की दिख रही हैं. वहीं, हल्दी पर भी वे कुछ कम खास नहीं लग रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Karishma Tanna अपनी हल्दी में सुंदर फ्लोरल जूलरी पहने नजर आ रही हैं.

Karishma Tanna Looks: एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना 5 फरवरी के दिन वरुण बंगेरा (Varun Bangera) से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी की रस्में जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं और उनकी मेहंदी की रस्म भी हो गई है. करिश्मा अपनी मेहंदी में पीला लहंगा पहनें नजर आईं तो होने वाले पति वरुण लाल कुर्ते पाजामे में दिखे. दोनों एकदूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं और शायद यही कारण है कि करिश्मा की मेहंदी का रंग भी सूर्ख लाल है. लेकिन, सबसे ज्यादा जिस चीज ने सभी का दिल जीता है वो है वरुण का करिश्मा की मेहंदी सुखाना. अपनी होने वाली बीवी का इतना ख्याल रखते हुए वरुण कितने अच्छे लग रहे हैं.

करिश्मा इस पीले लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. लाइट मेकअप और हैवी जूलरी उनपर खूब फब रही है. इस प्रिंटेड लहंगे का बार्डर लाल है और ये कुछ बांधिनी डिजाइन का है. अपने कानों के पीछे करिश्मा एक फूल लगाए भी दिखीं. करिश्मा ने मेहंदी कोहनी से नीचे तक ही लगवाई है और हाथों के पीछे बेल का डिजाइन है. 

Advertisement

उनका हल्दी लुक (Haldi Look) बेहद वायरल हो रहा है. सिंपल येलो आउटफिट चुनने की बजाय करिश्मा अपनी हल्दी में वाईट शरारा में नजर आईं. साथ ही, जिस चीज ने करिश्मा (Karishma Tanna) की तरफ सबसे ज्यादा नजरें खींची वह थी उनकी फ्लोरल जूलरी. ये जूलरी करिश्मा ने फ्लोरल आर्ट और डिजाइन स्टुडियो से बनवाई है. आप भी अपने हल्दी लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए इस तरह की फ्लोरल जूलरी ( floral Jewellery) पहन सकती हैं.

Advertisement

Advertisement

वाइट फ्लावर एंड पर्ल

करिश्मा ने अपनी जूलरी को फ्लावर और पर्ल यानी मोतियों से बनवाया है. उनकी जूलरी बेहद क्लासी है जिसे कैरी करना भी मुश्किल नहीं है. उन्होंने मांगपट्टी और हाथों के लिए इन सुंदर फूलों को चुना है.

Advertisement

सिंपल वाइट फ्लावर

हाल ही में दुलहनियां बनी मौनी रॉय खूबसूरत वाइट फ्लावर जूलरी पहनें अपनी हल्दी में नजर आई थीं. मौनी के लुक्स भी इस दौरान बेहद वायरल हुए थे. 

वाइट एंड पिंक फ्लावर

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपनी हल्दी में वाइट और पिंक फ्लावर जूलरी पहनी थी. खासकर उनके मांगटीका का पिंक फूल पूरे लुक को और निखारता हुआ नजर आया.

रेड एंड वाईट फ्लावर 

ये भी बेहद चुने जाने वाले लुक्स में से है. हल्दी या मेहंदी पर ये खूब जंचता है. आप लाल गुलाब के साथ मोगरे के फूलों को स्टाइल कर सकती हैं.

पिंक फ्लावर 

बिपाशा बासु ने अपनी हल्दी में इस पिंक फ्लावर जूलरी को पहना था. उनका ये लुक अब तक ट्रेंड में है और अगर आपका फेवरेट कलर भी पिंक है तो ये लुक आपको जरूर चुनना चाहिए. 

शादी वाले दिन भी 'वर्क फ्रॉम होम' कर रही है दुल्हन

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News
Topics mentioned in this article