Karan Johar की पार्टी में नजर आया ऐसा केक कि देखते रह जाएंगे आप भी, रोकी और रानी की प्रेम कहानी की थी रैप-अप पार्टी

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: करण जौहर ने भी पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में सभी का ध्यान पार्टी में लाए गए केक्स पर जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Karan Johar की पार्टी में नजर आया बड़ा सा केक.

Celebrity Updates: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, इस मौके पर शानदार रैपअप पार्टी का आयोजन किया गया. सोशल मीडिया पर रैपअप पार्टी की एक झलक फैंस के साथ भी शेयर की गई है. इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब वायरल हो रहा है. फिल्म के एक्टर्स के साथ ही डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने भी पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में सभी का ध्यान पार्टी में लाए गए केक्स पर जा रहा है.

खूबसूरत केक्स ने खींचा ध्यान


फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 'की शूटिंग पूरी होने पर एक शानदार पार्टी रखी गई. पार्टी में फिल्म के कास्ट और क्रू मौजूद रहे. फिल्म में लीड रोल निभा रहे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, शबाना आजमी और फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर पार्टी के दौरान जमकर मस्ती करते नजर आए. वहीं, एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) वीडियो कॉल के जरिए पार्टी से जुड़ीं. सितारों और शोर-शराबे के अलावा इस पार्टी की खास बात रही इसे सेलिब्रेट करने के लिए लाए गए केक्स.

Advertisement

टेबल जितना लंबा केक


वीडियो में आप फिल्म के स्नैप्स के साथ एक बड़ा चॉकलेट केक देख सकते हैं जो टेबल जितना लंबा है और उस पर 'इट्स ए रैप-टीम रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लिखा हुआ है. इतना ही नहीं टेबल पर कई सारे दूसरे केक्स भी नजर आ रहे हैं. कई सारे कस्टमाइज्ड केक्स वीडियो में दिख रहे हैं. एक केक वाइट फोंडेंट के साथ नजर आ रहा है जिस पर कई सारे ब्रांड्स के नाम लिखे हैं.

बता दें कि इस फिल्म में जया बच्चन, शबाना आज़मी और धर्मेंद्र (Dharmendra) जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई यह फिल्म 2023 में रिलीज के लिए तैयार है.

 

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें