रेड मिडी ड्रेस में कंगना रनौत का दिखा बेहद स्टाइलिश लुक

कंगना रनौत स्टाइलिश रेड मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में बिजी हैं, इस दौरान उन्हें कई बार स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में देखा गया है. एक्ट्रेस के आउटफिट्स और वॉर्डरोब के साथ उनके एक्सपेरिमेंट करने की खूब तारीफ हो रही है. इस बार कंगना ने हाउस ऑफ सीबी के क्लोदिंग ब्रांड हाउस की हॉट रेड मिडी ड्रेस को चुना. विंटेज-इंस्पायर्ड स्ट्रैपी ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ एक कोर्सेट टॉप था और उसके बाद एक बॉडीकॉन लोअर था जिसे कंगना ने अच्छी तरह से टोन मेकअप के साथ पहना. अपने बालों को बीची वेव्स लुक देते हुए कंगना ने विंग्ड आईलाइनर, एम्पल मसकारा, शिमरिंग आईलिडस और डीप रेड लिप कलर के साथ ग्लैमरस मेकअप का ऑप्शन चुना. उन्होंने आउटफिट के साथ जाने के लिए रेड कलर में एम्बेलिश्ड हील्स को पहना. हमने उनके अब तक के सभी क्लोसेट चॉइस को नोट किया है और ये यकीनन लिस्ट में हमारे कई पसंदीदा आउटफिट में से एक है.

फिल्म धाकड़ के दिल्ली प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत ने एक आइवरी पैंटसूट चुना, जिसमें एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. फुल-स्लीव बटन-डाउन ब्लेज़र में फ्रंट की तरफ पॉकेट डिटेलिंग थी. इसे उन्होंने उसी कलर के शेड में वाइड लेग पैंट के साथ पेयर किया था. पूरे आउटफिट में ब्राउन पिनस्ट्रिप थे. कंगना ने अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधा और ग्लॉसी लिप्स के साथ न्यूड मेकअप किया. उन्होंने आउटफिट को गोल्ड हूप इयररिंग्स और न्यूड हील्स के साथ एक्सेसराइज़ किया.

Advertisement

Advertisement

कंगना रनौत ने एक प्रमोशनल इवेंट के लिए चेकर्ड को-ऑर्ड सेट को चुना था, उनके इस लुक ने काफी सुर्खियां हासिल की थीं. को-ऑर्ड सेट में ऑरेंज और ग्रीन कलर में मिडी स्कर्ट के साथ तीन-चौथाई स्लीवड बटन-डाउन ब्लेज़र शामिल था. को-ऑर्ड सेट स्टूडियो मूनरे का था. कंगना ने आउटफिट को गोल्डन चोकर नेकलेस के साथ ग्लैम टच दिया और इसे न्यूड हील्स के साथ पेयर किया. अपने खूबसूरत घुंघराले बालों को खुला छोड़ते हुए कंगना ने ग्लॉसी लिप कलर के साथ न्यूड मेकअप किया. हम स्ट्राइकिंग आउटफिट से पूरी तरह से दंग हैं.

Advertisement
Advertisement

हम कंगना रनौत के वॉर्डरोब के साथ उनके एक्सपेरिमेंट को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके अधिक लुक्स देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते!

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Bill पर Kiren Rijiju का Congress पर कड़ा प्रहार किया | News Headquarter
Topics mentioned in this article