क्या आपके भी कान में जमी है मैल, तो इन आसान घरेलू नुस्खों से नरम होकर बाहर निकल आएगी सारी गंदगी

घर पर की जाने वाली कान की सफाई कई बार गंदगी को और अंदर धकेल देती है, जिससे परेशानी और बढ़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मीडियम रेंज फैटी एसिड बनाने वाला नारियल तेल सीबम के समान होता है.

Ear wax remedy : धूल, धूप और प्रदूषण से न सिर्फ आपकी स्किन और बाल प्रभावित होते हैं, बल्कि कान की हाईजीन भी प्रभावित होती है. कान में गंदगी जमा होने के कारण खुजली, जलन और दर्द शुरु हो जाती है. ऐसे में फिर आप कान साफ करने के लिए माचिस की तीली या ईयर बड्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन घर पर की जाने वाली कान की सफाई की यह तकनीक गंदगी को और अंदर धकेल देती है, जिससे परेशानी और बढ़ सकती है. ऐसे में आज हम यहां पर आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे आपके कान से गंदगी आसानी से निकल आएगी. 

Haldi dudh health benefits : हल्दी दूध पीने का सही तरीका क्या है, आइए जानते हैं

कान की मैल साफ करने का तरीका - How to clean earwax

  1. कान की सफाई करने के लिए आप ईयर ड्रॉप का उपयोग करें. यह सबसे सुरक्षित तरीका होता है. इस ड्रॉप को डालने के बाद कान में जमी गंदगी नरम हो जाती है और आसानी से बाहर निकल आती है. आपको इस ड्रॉप को 5 से 7 दिन तक कान में डालना चाहिए. 
  2. इसके अलावा आप रुई से भी अपने कान की गंदगी को साफ कर सकते हैं. इसके अलावा आप कपड़े को गीला करके भी कान के बाहरी हिस्से को साफ कर सकते हैं. रुई से कान की सफाई करते हुए आप ध्यान रखें रुई के फहे अंदर न जाएं. 
  3. कान की सफाई करने के लिए आप गुनगुने पानी में आधा टी स्पून बेकिंग सोडा मिलाकर एक ड्रॉपर बोतल में स्टोर कर लीजिए. इसके बाद आप एकबार में 5 से 10 ड्रॉप कान में डालिए. इससे अच्छे से आपके कान में जमी गंदगी निकल आएगी.
  4. आप ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे कान में डालने से मैल चिकना होकर आसानी से बाहर निकल आता है. यह सबसे आसान तरीका है कान की गंदगी निकालने का. 
  5.  नारियल तेल भी आप कान की गंदगी साफ करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं. यह भी आपके कान में जमी गंदगी नरम करके आसानी से बाहर ले आएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Motorola Edge 60 Fusion, GPT-4o और iPhone का Secret Design | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article