आंखों की रोशनी हर रोज घटती जा रही है तो खाइए इस पाउडर को, तेज हो जाएगी आई साइट

आज हम आपको यहां पर एक ऐसे पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सेवन से आंखों की रोशनी में सुधार आ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Eye sight tips : अच्छी आई साइट के लिए प्रतिदिन लहसुन के रस का सेवन करें.

Mulethi powder for Weak eye sight : आंखों की रोशनी कमजोर (how to sharpen eyesight) होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे आनुवंशिक कारण, उम्र बढ़ना और आंखों पर तनाव या पर्याप्त पोषण न लेना. अगर आपको धुंधला नजर आता है, आंखों से पानी आना या लगातार सिरदर्द (headache) बना रहता है, तो यह कमजोर नजर के लक्षण हैं. आप इसको गंभीरता से नहीं लेते हैं, तो फिर आपको परेशानी हो सकती है. आज हम आपको यहां पर एक ऐसे पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सेवन से आंखों की रोशनी में सुधार आ सकता है. 

सुबह उठते ही करेंगे ये काम तो चेहरे पर आएगा सोने सा निखार, पिंपल तो कभी नहीं नजर आएगा फेस पर

आंख की रोशनी कैसे करें तेज - ankh ke roshni kaise karen tej

- आंखों की रोशनी से जुड़ी समस्याओं का इलाज लेजर सर्जरी, लेंस या चश्मे से भी किया जा सकता है.लेकिन, आप प्राकृतिक उपचारों का विकल्प चुनना चाहते हैं, तो हम आपको आंखों की रोशनी ठीक करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का विकल्प चुनने का सुझाव देंगे. 

- मूलेठी पाउडर (mulethi powder) -  इसको आप अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं, तो फिर आपके आंख की रोशनी तेज होगी. इसके औषधि गुण आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसका सेवन आप दूध के साथ करें. इसके अलावा आप घी या शहद के साथ भी कर सकते हैं.

- भृंगराज (bhringraj) - भृंगराज, एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसका उपयोग आंखों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है. यह आंखों से संबंधित बीमारियों को प्रभावी ढंग से ठीक करने में उपयोगी है. आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भृंगराज जड़ी बूटी का पेस्ट बनाकर अपनी आंखों पर लगाएं. इससे आंख की रोशनी में सुधार आएगा.

Advertisement

- लहसुन (lehsun) - लहसुन का उपयोग न केवल आपके भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है बल्कि इसका उपयोग आपकी दृष्टि को बेहतर बनाने के लिए भी किया जा सकता है. अच्छी आई साइट के लिए प्रतिदिन लहसुन के रस का सेवन करें.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?