रोज पीएंगे कलौंजी पानी तो सेहत को मिलेंगे अद्भुत फायदे, जिनके बारे में है बहुत कम लोगों को पता

Nutrients in kalaunji seeds : कलौंजी में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा होते हैं. इसमें आवश्यक वसीय अम्ल ओमेगा-6, 0.2% ओमेगा-3 और ओमेगा-9 होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kalonji health benefits : कलौंजी का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए भी बेस्ट होता है.

Kalaunji water for health benefits : क्या आप हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल अपनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि शुरुआत कहां से करें? तो हम यहां पर एक पुराना उपाय है, जो आपको डिटॉक्सीफाई करने और ओवर ऑल हेल्थ को ठीक करने की क्षमता रखता है. यह सदियों पुराना एक साधारण रसोई का मसाला है जिसे कलौंजी के बीज के रूप में जाना जाता है. आप सुबह कलौंजी का पानी, जिसे काले बीज का पानी भी कहा जाता है, पीना शुरू कर देते हैं तो फिर आपको कई फायदे मिल सकते हैं जिसके बारे में कम लोगों को ही पता है. तो आइए जानते हैं उन फायदों के बारे में...

सर्दियों में आंवला खाने का 4 तरीका आपको पूरी ठंडी रखेगा बीमारियों से दूर, यहां जानिए रेसिपीज

पोषक तत्व

सबसे पहले इनके पोषक तत्वों की बात करते हैं. कलौंजी में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा होते हैं. इसमें आवश्यक वसीय अम्ल ओमेगा-6, 0.2% ओमेगा-3 और ओमेगा-9 भी होते हैं.

कलौंजी वाला पानी पीने के फायदे क्या हैं

  1. कलौंजी में थाइमोक्विनोन नामक तत्व पाया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी (anti inflammatory) गुणों से भरपूर है. यह शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है और रोगों से बचाव करता है.
  2. कलौंजी का पानी आपकी हड्डियों को मजबूती देता है. यह जोड़ों के दर्द को कम करता है. यहां तक की  कलौंजी का पानी पाचन को भी बेहतर करता है. साथ ही इससे पेट से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं. यह आपके कोलेस्ट्रोल लेवल को भी कम करने में मदद करता है.
  3. कलौंजी का पानी डायबिटीज (blood sugar) के मरीजों के लिए भी बेस्ट साबित होता है. इससे ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहता है. वजन घटाने में भी यह पानी मदद करता है. 
  4. इस पानी को बनाने के लिए आप1 गिलास में 1 चम्मच कलौंजी डालकर उबाल लीजिए फिर पानी छानकर इसका सेवन करें. फिर इसमें हल्का नमक मिलाकर पी लीजिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के Bijapur में Naxali Attack में 9 जवान शहीद, बड़ी साजिश के चलते किया गया IED Blast
Topics mentioned in this article