क्या आप भी काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म 'सलाम वेंकी' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान काजोल को कई बार रेड साड़ी में देखा गया है. एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आ रहा है. और उनकी लेटेस्ट पसंद लहंगा चोली है. काजोल ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. मरून लहंगा चोली में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हाई वेस्ट स्कर्ट को तीन-चौथाई स्लीव वाले ब्लाउज के साथ जोड़ा गया था, जिसमें गोल्डन वर्क और वी नेकलाइन थी. उन्होंने इसी तरह का शीर दुपट्टा साथ में कैरी किया. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने एक स्टेटमेंट नेकलेस और चंकी ब्रेसलेट्स चुने. काजोल ने अपने बालों को पोनी टेल में बांध रखा था और कुछ घुंघराले बालों को खुला छोड़ दिया था. एक्ट्रेस ने मेकअप के लिए शिमरी आईलिड्स, ब्रॉन्ज चीक्स और ग्लॉसी मैरून लिप चुने.
'सलाम वेंकी' को प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस 'झलक दिखला जा 10' के सेट पर पहुंचीं थी. इस दौरान एक्ट्रेस को एक सुंदर लाल साड़ी पहने देखा गया था. एक्ट्रेस के इस लुक ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों हासिल की थी. उन्होंने एक स्कूप नेकलाइन और तीन-चौथाई स्लीव्स वाला एक डिजाइनर ब्लाउज पहना था. जिसने उनके लुक को और खूबसूरत बना दिया. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ जाने के लिए ग्लैमरस मेकअप चुना.
कुछ वक्त पहले काजोल ने रेड साड़ी में एक बार फिर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की थीं. इस तस्वीरों में एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. एक्ट्रेस ने साड़ी को एक स्कूप नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीम्ड किया. काजोल ने रेड चूड़ियां और साथ में सिल्वर इयररिंग्स पहने थे.
जब वेस्टर्न आउटफिट की बात आती है तो भी काजोल रेड कलर को काफी पसंद करती हैं. यहां देखिए, उनकी वन-शोल्डर रफल्ड ड्रेस. काजोल इस आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. उन्होंने एसेंबल को ब्लैक हील्स और सिल्वर एक्सेसरीज के साथ पेयर किया.
सॉलिड ब्राइट रेड साड़ी में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
काजोल का कौन सा रेड आउटफिट आपका फेवरेट है?