Kajol, Anushka, Rashmika की ये ट्रेडिशनल साड़ियां हैं बेस्ट इस फेस्टिव सीजन, जरूर करें रिक्रिएट

Festive look : हम यहां पर कुछ ट्रेंड लेकर आए हैं ऑर्गेंजा साड़ियों के जिससे आप कुछ आइडिया ले सकती हैं. इस साड़ी में हाल ही में कई सेलिब्रिटीज जैसे- काजोल, अनुष्का, रश्मिका, करीना कपूर, स्वरा भाष्कर जैसी एक्ट्रेस पहने नजर आईं तो चलिए देखते हैं उनके लुक को.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kajol, Anushka, Rashmika की ये ट्रेडिशनल साड़ियां हैं बेस्ट इस फेस्टिव सीजन, जरूर करें रिक्रिएट
काजोल, अनुष्का, रश्मिका की साड़ियां हैं बेहद स्टाइलिश.

Bollywood look : फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऑनलाइन ऑफलाइन खूब ऑफर चल रहे हैं. ऐसे में आप भी शॉपिंग करने में लगी होंगी लेकिन आप कंफ्यूज भी खूब होंगी कौन सी ड्रेस या साड़ी लूं. तो आपके लिए हम यहां पर कुछ ट्रेंड लेकर आए हैं ऑर्गेंजा साड़ियों के जिससे आप कुछ आइडिया ले सकती हैं. इस साड़ी में हाल ही में कई सेलिब्रिटीज जैसे- काजोल, अनुष्का, रश्मिका जैसी एक्ट्रेस पहने नजर आईं तो चलिए देखते हैं उनके लुक को.


 

आर्गेंजा साड़ी लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस

काजोल

हरे रंग की काजोल की ये साड़ी बेहद खूबसूरत है. यह बेहद ही सिंपल और सोबर लुक है. इसमें काजोल ने आगे से बालों को ट्विस्ट किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी किया है. 

रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना की ये क्रीम कलर की साड़ी बहुत सुंदर है. इसमें उन्होंने अपने लुक को बहुत ही सिंपल रखा है. उन्होंने अपने मेकअप को बहुत लाइट रखा है. बालों को सेंटर पार्टीशन करके खोला हुआ है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा का ये लुक बहुत ही एलिगेंट लग रहा है. उनकी साड़ी पर फ्लाउर प्रिंट बने हुए हैं. उन्होंने कानों में बड़ी इयरिंग पहनी हुई है जो उनके लुक को इन्हैंस कर रहा है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

हमारे यहां सभी धर्मों के लोगों का स्वागतः आयोजक

Featured Video Of The Day
Global Conflicts 2025: कहीं China-Taiwan के बीच नया मोर्चा तो शुरू नहीं हो जाएगा? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article