Juhi Parmar ने बताया अपने गुलाबी गालों का राज, घर की इस एक चीज से Pink Cheeks पा लेंगी आप भी 

Juhi Parmar Beauty Tips: घर की चीजें कितनी प्रभावी होती हैं यह एक्ट्रेस जूही परमार भी समझती हैं, इसीलिए तो अलग-अलग घरेलू नुस्खे शेयर करती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Juhi Parmar के गाल इस तरह दिखते हैं गुलाबी. 

Celebrity Beauty: एक्ट्रेस जूही परपार ने कुमकुम नाटक से घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी और अब अपने घरेलू नुस्खों और ब्यूटी टिप्स से इंस्टाग्राम पर छा रही हैं. जूही अक्सर ऐसे कई टिप्स सभी से साझा करती हैं जो त्वचा को चमक, निखार और कई अन्य दिक्कतों से दूर करने में मददगार साबित होते हैं. इसी तरह के कुछ टिप्स साझा करते हुए जूही (Juhi Parmar) ने बताया कि वे गुलाबी गाल पाने के लिए क्या करती हैं. 


जूही चुकुंदर से घर पर ही होममेड लिप और चीक टिंट बनाती हैं. इस लिप और चीक टिंट (Cheek Tint) को घर पर 15 से 20 दिनों तक स्टोर करके भी रखा जा सकता है. टिंट बनाने के लिए जूही ने सबसे पहले चुंकुदर (Beetroot) को छीलकर एक टुकड़ा काट लिया है. इसे घिस कर छानने के बाद जो रस निकला उसमें जूही ने एलोवेरा जैल मिलाया है. साथ में जूही ने इसमें विटामिन ई की कैप्सूल डाली है जिससे इसकी कंसिस्टेंसी आम टिंट जैसी ही हो गई है.
इस टिंट को किसी भी शीशी में रखकर गालों और होठों पर जब चाहे तब लगाया जा सकता है. जूही सभी को चुकुंदर के रस को बालों में स्प्रे करने की भी सलाह देती हैं जिससे बालों को बढ़ने और डैंड्रफ दूर होने में मदद मिल सके. 

Advertisement

चेहरे के लिए केले का एंटी-एजिंग फेस पैक (Face Pack) बनाने का तरीका भी जूही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है. पके और गले हुए केले को फेंकने के बजाय इसे कटोरी में डालकर जूही ने मसल दिया है और साथ में इस केले में दही मिलाई है. दही और केले का यह फेस पैक चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो धोने पर चेहरे को नमी और निखार दोनो मिल जाएंगे. 

Advertisement

Advertisement


एक्ने, पिंपल्स, काले धब्बे (Dark Spots) और तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए जूही का बताया यह तरीका भी बेहद कमाल का साबित हो सकता है. इसके लिए आपको एक टमाटर को बीच से काट लेना है. इस कटे हुए टमाटर पर शहद डालें. अब टमाटर को अपने चेहरे पर 2 से 3 मिनट के लिए मलें. अच्छा परिणाम पाने के लिए यह तरीका रोज अपनाया जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Topics mentioned in this article