मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर स्टाइलिश अंदाज में आईं नज़र

मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर दोनों बेहद स्टाइलिश लुक में नज़र आईं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों बेहद खूबसूरत लग रही थीं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दोनों बहनें बेहद खूबसूरत लग रही थीं
जाह्नवी ने बर्न्ट ऑरेंज टोन्ड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी
खुशी की फ्लोरल प्रिंटेड मिडी ड्रेस में प्लंजिंग टाई नेकलाइन थी

सोमवार रात को मुंबई में आयोजित मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में कई सितारों को देखा गया. सभी स्टार्स बेहद स्टाइलिश लुक में नज़र आए. बर्थडे पार्टी में सोनाली बेंद्रा से लेकर सोफी चौधरी तक हर कोई शीक कैजुअल्स में नज़र आईं, जो बहुत ही स्टाइलिश लग रहा था. ऐसे में जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर भी पीछे नहीं थीं. पार्टी के लिए जान्हवी कपूर ने ऑरेंज कलर का आउटफिट चुना, वहीं उनकी बहन ख़ुशी प्रिंटेड रेड आउटफिट में नज़र आईं. दोनों बहनें बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

जान्हवी कपूर ने अपने शानदार आउटफिट से सभी का ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने बर्न्ट ऑरेंज टोन वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस का ये लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. रिब्ड फैब्रिक के साथ, ड्रेस बैकलेस, स्लीव्लेस थी. आउटफिट के साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट हील्स पहनीं. जान्हवी ने स्मोकी आई और न्यूट्रल पिंक लिप्स के साथ अपने बालों को ओपन रखा और जलवा बिखेरा.

ख़ुशी ने बर्थडे पार्टी के लिए बरगंडी का एक शेड चुना और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फ्लोरल प्रिंटेड मिडी ड्रेस में एक प्लंजिंग टाईड नेकलाइन और फ्रंट की तरफ स्लिट थी. ब्लैक ब्लॉक हील्स और आर्म पर डिजाइनर बैगेट बैग के साथ खुशी गॉर्जियस लग रही थीं. रोज़ी चीक्स, ग्लॉसी लिप्स और बोल्ड ब्रो के साथ उन्होंने अपने मेकअप लुक को सिमिलर टोन में रखा. जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर दोनों पार्टी में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi | Sanjay Raut On Donald Trump | Tejashwi Yadav | Tiranga Yatra | Rahul Gandhi