पवित्र पानी से भरा ये 'जीसस शूज़' मिनटों में हुआ Sold Out, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

जूते में बाइबिल की आयत मैथ्‍यू  14:25 भी लिखी हुई है. आपको पता दें कि इसी पैसेज में जीसस के पानी के ऊपर चलने के बारे में बताया गया है. जूते के किनारे में खून की एक बूंद भी है, जिसे जीसस के खून के प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पवित्र पानी और जीजस के पेंडेंट वाला स्नीकर

अगर किसी जूते को ईसा मसीह का आशीर्वाद मिले तो वह मिनटों में बिक में जाएगा! जी हां, ऐसा पहली बार हुआ है जब पवित्र जल से भरा हुआ लिमिटेड एडिशन वाला जूता चंद मिनटों में ही आउट ऑफ स्‍टॉक हो गया यानी कि उसका स्‍टॉक पूरी तरह से बिक गया. आपको बता दें कि एक जोड़ी जूते की कीमत 3 हजार अमेरिकी डॉलर यानी कि 2 लाख 13 हजार 139 रुपये रखी गई थी. 

खूबसूरत सफेद रंग का यह जूता नाइकी का है और इसका नाम 'जीसस शूज़' (Jesus Shoe) रखा गया है. इस जूते को ब्रुकलिन बेस्‍ड क्रिएटिव लेबल  MSCHF ने तैयार किया था. इस जूते की खासियत यह है कि इसे जॉर्डन नदी के पवित्र पानी से इंजेक्‍ट किया गया है. 

अगर आप इस जूते की तस्‍वीर को नजदीक से देखें तो आपको इसके सोल में नदी का पानी तैरता हुआ नजर आएगा. 

अगर आपको लगता है कि सिर्फ नदी के पानी की वजह से इसकी कीमत ज्‍यादा रखी गई है तो एक बार फिर इसे गौर से देखिए. जूते में बाइबिल की आयत मैथ्‍यू  14:25 भी लिखी हुई है. आपको पता दें कि इसी पैसेज में जीसस के पानी के ऊपर चलने के बारे में बताया गया है. जूते के किनारे में खून की एक बूंद भी है, जिसे जीसस के खून के प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है. 

इन सबके अलावा भी इस जूते में कई धार्मिक विशेषताएं हैं, जैसे कि लेस में धागे के जरिए क्रूस लटकाया गया है. इस जूते का सोल लाल रंग का है. आपको बता दें कि पोप पारंपरिक रूप से लाल रंग के जूते पहनते हैं. 

जब जूता धार्मिक है तो इसका कवर भी कुछ ऐसा ही होना चाहिए. जूते के डब्‍बे में एक दूत बना है और एक सील भी लगाई गई है जो कि पोप की आधिकारिक पैपल सील से मिलती-जुलती है.  

Advertisement

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट के हवाले से फॉक्‍स न्‍यूज ने लिखा है कि हेड ऑफ कॉमर्स डेनियल ग्रीनबर्ग के मुताबिक, "इस कॉन्‍सेप्‍ट के साथ सिर्फ कुछ दर्जन जूते ही तैयार किए गए थे." उन्‍होंने यह भी बताया कि इसी कॉन्‍सेप्‍ट पर और जूते बनाने की उनकी कोई योजना नहीं है. 

हालांकि ब्रांड के फाउंडर गैब्रियन वेले ने भविष्‍य में जूतों की 'दूसरी किश्‍त' की ओर इशारा जरूर किया है.

लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरें...

मिलिंद सोमन ने 2 डिग्री सेल्सियस में की अंडरवाटर रनिंग, पीठ पर 12 किलो वजन रख यूं दौड़े...देखें Photo

Advertisement

नोएडा में खुला ये अनोखा रेस्टोरेंट, अब हवा में 160 फीट ऊपर बैठकर खा सकेंगे खाना

Dabangg-3 में सलमान खान का दिखेगा अलग अंदाज़, स्टाइलिस्ट ने कहा - चुलबुल पांडे इस बार...

मध्य प्रदेश की वो आदिवासी महिला, जिनकी पेंटिंग इटली में होगी शोकेस

Featured Video Of The Day
Rawalpindi के Bunker में छिपे Pakistan के Army Chief Asim Munir, India के आगे चूहा बना PAK का शेर!