Jawed Habib ने कहा कॉफी पाउडर में इस एक चीज को मिलाकर लगा लिया चेहरे पर तो दूर हो जाएगी टैनिंग, त्वचा पर नजर आएगा निखार

Tanning Home Remedies: धूप से हुई टैनिंग त्वचा का निखार छीन लेती है. ऐसे में यहां जानिए किस घरेलू नुस्खे से इस टैनिंग को हल्का किया जा सकता है. जावेद हबीब का बताया नुस्खा आप भी देख सकते हैं आजमाकर. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jawed Habib Home Remedies: टैनिंग हटाने का रामबाण इलाज साबित हो सकता है जावेद हबीब का बताया नुस्खा. 

Tanning Remedies: गर्मियों में कोई नहीं चाहता कि धूप में बाहर निकले लेकिन काम पर जाने के लिए बाहर निकलना ही पड़ता है. धूप के त्वचा के संपर्क में आने से टैनिंग हो जाती है यानी जिस हिस्से पर धूप पड़ती है वो काला नजर आने लगता है. धूप से हुए कालेपन को ही टैनिंग कहते हैं. चेहरा ही नहीं बल्कि हाथ-पैर भी टैनिंग का शिकार हो जाते हैं. टैनिंग (Tanning) के कारण त्वचा पर काले धब्बे पड़ जाते हैं जो मैल की तरह नजर आने लगते हैं. ऐसे में टैनिंग को हटाने के लिए तरह-तरह के तिगड़म लगाए जाते हैं लेकिन बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स से बेहतर असर घर की ही चीजें दिखाती हैं. ऐसा ही एक कमाल का नुस्खा शेयर किया है स्किन और हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ((Jawed Habib) ने. सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए अपने वीडियो में जावेद हबीब ने बताया कि किस तरह कॉफी में रसोई की ही एक चीज को मिलाकर पेस्ट बनाया जाए और त्वचा पर लगाया जाए तो टैनिंग कम होने लगती है. आप भी जानिए इस नुस्खे के बारे में. 

Bhagyashree ने शेयर किया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज, कहा 15 दिन पानी में मिलाकर पी लें यह चीज और फिर देखें असर 

टैनिंग कम करने के लिए जावेद हबीब का नुस्खा 

जावेद हबीब ने बताया कि अगर आपका चेहरा धूप से टैन हो गया है और डल नजर आने लगा है तो कॉफी पाउडर (Coffee Powder) में शहद मिलाकर चेहरे पर लगा लें. इसे सिर्फ 5 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से मलते हुए धोकर हटा लें. टैनिंग कम करने के लिए कुछ दिन इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है. इस कॉफी पेस्ट से चेहरा साफ और स्मूद हो जाएगा. 

ये नुस्खे भी दिखाते हैं असर 
  • टैनिंग कम करने के लिए घर के कुछ और नुस्खे भी आजमाकर देखे जा सकते हैं. बेसन और दही में हल्दी मिलाकर फेस पैक (Face Pack) तैयार किया जा सकता है. इस फेस पैक के गुण स्किन से टैनिंग को हल्का करने में असर दिखाते हैं. 
  • टमाटर के रस को भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसमें मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं और टैनिंग को कम करने में असरदार होते हैं. 
  • टैनिंग कम करने के लिए एलोवेरा जैल को सुबह-शाम चेहरे पर मला जा सकता है. इससे स्किन पर जमी टैनिंग की परत हल्की होती है और चेहरे पर निखार आता है सो अलग. 
  • दूध में हल्दी डालकर चेहरे पर रूई की मदद से लगा सकते हैं. इससे स्किन पर ग्लो आता है. टैनिंग से परेशान लोगों को हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को आजमाकर जरूर देखना चाहिए. 
  • गर्मियों के मौसम में पपीता खूब बिकता है. पपीते के गूदे को टैनिंग हुई त्वचा पर मला जा सकता है. इससे डेड स्किन सेल्स निकलती हैं और त्वचा मुलायम होने के साथ-साथ साफ भी होने लगती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Gaza पर Israel ने क्यों बरसाई थी मौत? PM Netanyahu का बड़ा खुलासा, Hamas पर गंभीर आरोप!
Topics mentioned in this article