जनवरी 2026 Long Weekend: गणतंत्र दिवस की छुट्टी में परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती का परफेक्ट प्लान, जानिए कहां-कहां जाएं

जनवरी 2026 में रिपब्लिक डे का लॉन्ग वीकेंड आ रहा है, जो रोजमर्रा की भागदौड़ से ब्रेक लेने और परिवार या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का बेहतरीन मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गणतंत्र दिवस की छुट्टी में परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती का परफेक्ट प्लान.

Long Weekend Plan: जनवरी का महीना नई शुरुआत, नई एनर्जी और नए प्लान लेकर आता है. ठंडा-सुहावना मौसम, न्यू ईयर की ताजगी और जगह-जगह होने वाले इवेंट्स सब मिलकर इसे छोटी छुट्टी प्लान करने के लिए परफेक्ट बनाते हैं. खास बात यह है कि जनवरी 2026 में रिपब्लिक डे का लॉन्ग वीकेंड आ रहा है, जो रोजमर्रा की भागदौड़ से ब्रेक लेने और परिवार या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का बेहतरीन मौका है.

जनवरी 2026 के लॉन्ग वीकेंड पर एक नजर (Overview of January 2026 Long Weekend)

जनवरी 2026 में रिपब्लिक डे सोमवार को पड़ रहा है, जिससे एक परफेक्ट 3-डे लॉन्ग वीकेंड बनता है.

  • शनिवार | Saturday – 24 जनवरी (वीकेंड)
  • रविवार | Sunday – 25 जनवरी (वीकेंड)
  • सोमवार | Monday – 26 जनवरी (रिपब्लिक डे – पब्लिक हॉलिडे)

यह लॉन्ग वीकेंड छोटी ट्रिप्स, फैमिली आउटिंग और फ्रेंड्स के साथ एंजॉयमेंट के लिए एकदम सही है.

बिना भागदौड़ के छोटी ट्रिप्स (Short Getaways Without the Rush)

रिपब्लिक डे वीकेंड लंबे और थकाने वाले ट्रैवल के बजाय पास की डेस्टिनेशन्स एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट है. नजदीकी हिल स्टेशन, रिजॉर्ट्स, शॉर्ट रोड ट्रिप्स या डे-स्टे ऑप्शन्स आपको कम समय में ज्यादा रिफ्रेश कर सकते हैं. भीड़ बढ़ने से पहले प्लान करने पर आप सुकून और मजा दोनों पा सकते हैं.

एक दिन में पूरा एंटरटेनमेंट (Experience-Filled Day Trips)

अगर ट्रैवल प्लान करना मुश्किल लग रहा है, तो डे-ट्रिप्स एक स्मार्ट ऑप्शन हैं. थीम पार्क, वॉटर पार्क, स्नो पार्क या ट्रैम्पोलिन पार्क जैसी जगहें कम समय में भरपूर एंटरटेनमेंट देती हैं. रिपब्लिक डे के मौके पर कई जगह स्पेशल ऑफर्स और फैमिली डिस्काउंट्स भी मिलते हैं, जिससे यह ऑप्शन और आकर्षक बन जाता है.

देशभक्ति के साथ मस्ती (Celebrate Republic Day with a Fun Twist)

रिपब्लिक डे सिर्फ परेड और झंडारोहण तक सीमित नहीं है. यह दिन दोस्तों, परिवार या ऑफिस टीम के साथ मस्ती भरी आउटिंग में बदल सकता है. इस दिन कई जगह ग्रुप बुकिंग पर ऑफर, खास एक्टिविटीज और स्पेशल प्रोग्राम्स होते हैं, जो देशभक्ति के जज्बे के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हैं.

इमैजिका में ग्रुप आउटिंग का मजा (Group Outings & Experiences at Imagicaa)

अगर आप रिपब्लिक डे लॉन्ग वीकेंड को यादगार बनाना चाहते हैं, तो Imagicaa एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है. यहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है:

  • रिपब्लिक डे स्पेशल परेड से देशभक्ति का जोश
  • एडवेंचर लवर्स के लिए थ्रिलिंग राइड्स
  • परिवार और दोस्तों के लिए वॉटर पार्क फन
  • लाइव शोज, एंटरटेनमेंट जोन्स और वर्ल्ड-क्लास एक्सपीरियंस
  • हर उम्र और स्वाद के लिए टेस्टी फूड ऑप्शन्स

कम ट्रैवल, ज्यादा मजा और बिना टेंशन प्लानिंग. इसीलिए रिपब्लिक डे लॉन्ग वीकेंड पर Imagicaa फैमिली, फ्रेंड्स और ऑफिस ग्रुप्स के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन जाता है.

जनवरी 2026 का रिपब्लिक डे लॉन्ग वीकेंड छोटी छुट्टी में बड़ी खुशी देने का मौका है. चाहे आप शॉर्ट गेटअवे चुनें, डे-ट्रिप प्लान करें या Imagicaa जैसे एंटरटेनमेंट हब में जाएं, बस थोड़ी सी प्लानिंग से यह वीकेंड यादगार बन सकता है. इस बार देश भक्ति के साथ मस्ती भी मनाइए! 

Advertisement

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

Featured Video Of The Day
दिल्ली का आसमान भी दे रहा सलामी, जब गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड के लिए निकली भैरव बटालियन
Topics mentioned in this article