Janhvi Kapoor की शाइन करती यह ड्रेस पार्टी के लिए है एकदम बेस्ट, देखिए उनका स्टाइलिश लुक

Celebrity Party Dress : जाह्ववी का स्टाइल कॉलेज गोइंग लड़कियों के बीच बहुत पसंद किया जाता है. ऐसे में यहां पर हम उनकी कुछ खूबसूरत ड्रेसेज के कलेक्शन लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपकी ग्लैमरस दिखने की ख्वाहिश पूरी हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Janhvi Kapoor का चेरी रेड गाउन है परफेक्ट पार्टी ड्रेस.

Janhvi Kapoor Party dress : एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है. वह भी किसी ना किसी मौके पर अपनी ड्रेसिंग सेंस से लोगों की तारीफें लूट ही लेती हैं.  रेड कार्पेट हो या कोई अवार्ड फंक्शन अपने ग्लैमरस अवतार से एक बार पलटकर देखने पर मजबूर कर ही देती हैं. वह आए दिन पैपराजी के कैमरों में एक से बढ़कर एक खूबसूरत ड्रेसेज में कैद हो ही जाती हैं. जाह्ववी का स्टाइल कॉलेज गोइंग लड़कियों के बीच बहुत पसंद किया जाता है. ऐसे में यहां पर हम उनकी कुछ खूबसूरत ड्रेसेज के कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप अपनी बर्थडे या किसी फ्रेंड की पार्टी में ट्राई कर सकती हैं जो आपके ग्लैमरस (glamorous clothing) दिखने की ख्वाहिश को पूरा करेगा.

इस फोटो में देखिए जाह्नवी चेरी रेड कलर की स्ट्रैपी गाउन में नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने अपने वेवी हेयर का एक साइड करके खुद को एक ग्लैमरस टच दिया है. इसके साथ ही उन्होंने डार्क रेड लिपस्टिक से अपने लुक को इन्हैंस करने की कोशिश की है. वहीं उन्होंने अपने नेल्स को चेरी रेड नेलपॉलिश से सजाया है.

Advertisement

Advertisement

इनकी हॉल्टर नेक वाली पिंक शाइनी ड्रेस भी और ड्रेसेज की तरह ही बहुत खूबसूरत है इसमें उन्होंने लाइट पिंक की लिपस्टिक और आइशैडो से आंखों को सजाया है. वहीं बालों को वेवी करके ओपन ही रख रखा है. जबकि कानों में बाली पहन रखी है. इनका यह लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है.

Advertisement

Advertisement

यह ड्रेस तो पार्टी में शो स्टॉपर साबित होने वाली है. ये भी एक हॉल्टर नेक वाली ही ड्रेस है. जिसके साथ उन्होंने बहुत ज्यादा मेकअप नहीं किया है. इनका यह नेचुरल लुक अगर आप किसी पार्टी में कैरी करती हैं तो लोगों की नजरें सिर्फ आप पर ही होंगी. तो ये रहे जाह्नवी कपूर के बेस्ट पार्टी लुक अब तक के जो आपको जरूर एक बार ट्राई करने चाहिए.
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Kejriwal की Mahila Samman Yojana, Delhi में महिलाओं को 2100, घर-घर जाकर जागरुक कर रहे AAP विधायक
Topics mentioned in this article