बेहद खूबसूरत है जान्हवी कपूर का ऑर्गेंज़ा साड़ी लुक

जान्हवी कपूर ऑर्गेन्ज़ा साड़ी में एथनिक टच के साथ-साथ कमाल का विंटेज लुक दे रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऑर्गेंज़ा साड़ी में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं

साड़ी एक खूबसूरत ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट है, जिसे किसी भी वेस्टर्न आउटफिट से कहीं ज़्यादा स्टाइलिश माना जाता है. साड़ी मिनटों में आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करती है. हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को ऑर्गेंजा साड़ी में देखा गया. उनका साड़ी लुक बेहद स्टाइलिश और स्टनिंग था. सुंदर ब्लश पिंक फ्रेंच ऑर्गेन्ज़ा साड़ी पर 3डी फूलों की प्रिंटिंग की गई थी. जिसमें कॉचर तकनीक में शेल सेक्विन और बीडेड फोलिएज के साथ साटन बैंड और बीडेड बॉर्डर शामिल था. शीयर ड्रेप को उन्होंने हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी के साथ अपने इस लुक को सिंपल रखा था.  

ऐसा कोई लुक नहीं होगा जिसमें जान्हवी कपूर ने लोगों का ध्यान न खींचा हो. अपने कई एथनिक स्टाइल स्टेटमेंट्स में से पिंक ओम्ब्रे साड़ी में एक्ट्रेस क्लासी वाइब दे रही थीं. फेस्टिव टच के लिए उन्होंने साड़ी को स्लीवलेस एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था.

Advertisement

Advertisement

जान्हवी कपूर चाहे किसी इवेंट में शामिल हो रही हों या अपनी फिल्मों का प्रमोशन कर रही हों, वह हमेशा अपने फैशन गेम को टॉप पर रखती हैं. वह इस शाही ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में कमाल की लग रही थीं. इस साड़ी पर सिल्वर जैक्वार्ड का काम था. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इसे स्कूप्ड नेक ब्लू ब्लाउज़ और अपने झुमको के साथ पेयर किया था.

Advertisement
Advertisement

जान्हवी कपूर को अपनी फेस्टिव चॉइस से लेकर अपने डेली रूटीन स्टाइल तक, परफेक्ट एथनिक फिट पसंद है. उन्होंने अपनी इस व्हाइट साड़ी को स्ट्रैपलेस सीक्विन बाउंड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया. जिसमें वह क्लासी दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लग रही थीं. 

Featured Video Of The Day
Jagjit Singh Dallewal: जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों की अपील पर खत्म की भूख हड़ताल | Breaking News
Topics mentioned in this article