Janhvi Kapoor की फ्लोरल मोनोकिनी हो या सिंपल स्विमसूट, अपने हर Beach लुक में परफेक्ट नजर आती हैं एक्ट्रेस

Janhvi Kapoor Beach Looks: अगर कहीं समुद्र किनारे घूमने का बना रहे हैं वेकेशन प्लान तो जान्हवी कपूर के बीच लुक्स से ले सकते हैं आइडिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Janhvi Kapoor के Beach Looks हैं परफेक्ट.

Celebrity Fashion: जान्हवी कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनके स्टाइल के भी लोग फैन हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न जान्हवी (Janhvi Kapoor) अपने हर लुक से बिजलियां गिराती हैं. वैसे तो दीवा का हर लुक लाजवाब है लेकिन उनके बीच लुक (Beach Look) की बात ही अलग है. जान्हवी कपूर जब समंदर किनारे स्विमसूट पहने खूबसूरत अंदाज में नजर आती हैं तो फैंस के होश उड़ जाते हैं. आप भी इस क्रिसमस या न्यू ईयर बीच वेकेशन की प्लानिंग कर रही हैं तो जान्हवी कपूर के बीच लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकते हैं. 

जान्हवी कपूर की तस्वीर को देखकर उनसे नजरें हटाना किसी के लिए भी मुश्किल होगा. अपने इस फ्लोरल मोनोकिनी लुक में दीवा बेहद स्टनिंग लग रही हैं. वन पीस मल्टीकलर्ड स्विमसूट (Swimsuit) पहने हुए जान्हवी इस तस्वीर में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. इस स्विमसूट में डीप वी नेकलाइन, हाल्टर स्ट्रैप, थाई-हाई लेग कट-आउट और बॉडीकॉन फिटिंग है. अपने इस स्विमसूट के साथ जान्हवी ने मैचिंग हैट को पेयर किया है.

नियॉन शेड्स कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं हो सकते.जान्हवी कपूर का ये बीच लुक देखकर तो यही कहा जा सकता है. इस फोटो में जान्हवी का नियॉन ग्रीन स्विमसूट बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. पतली सी स्ट्रिप वाला यह मैचिंग स्विमसूट पहने हुए जान्हवी नजर आ रही हैं. एक्सेसरीज में इयररिंग्स और विदाउट मेकअप लुक (Makeup Look) के साथ दीवा ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है.

अपने इस लुक में जान्हवी  ने डेनिम बॉटम के साथ बिकिनी को पेयर किया है. जान्हवी ने फिरोजी कलर का रिब्ड स्विम टॉप पहना हुआ है जिसमें बैक टाई स्ट्रैप, एक प्लंजिंग नेकलाइन और एक मिड्रिफ-बारिंग हेम है. किसी भी वेकेशन (Vacation) के लिए यह एक परफेक्ट लुक बन सकता है.

Advertisement

 

फ्लोरल प्रिंट (Floral Print) इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. यही वजह है कि जान्हवी ने अपने इस बीच लुक को फ्लोरल प्रिंट स्विमसूट से और भी ज्यादा ग्लैमरस बना दिया है.  इस लुक के लिए दीवा ने फ्लोरल ब्रालेट और मैचिंग सारंग पहना हुआ है. 

Advertisement

 

वॉटरबेबी बनी हुई जान्हवी इस तस्वीर में फ्लोरल येलो कलर का स्विमसूट पहने दिखाई दे रही हैं. हाल्टर नेक स्विमसूट में जान्हवी कपूर बेहद अलग नजर आ रही हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING
Topics mentioned in this article