घर पर ऐसे उगाएं जामुन का पौधा, 4 से 5 साल में फलों से जाएगा लद | How To Grow Jamun Tree

How To Grow Jamun Tree: अपने घर की बगिया में जामुन का भी पेड़ लगाने की ख्वाहिश है तो इसे लगाने के सही तरीके भी जान लीजिए. जिसके बाद आप कुछ ही सालों में अपने घर पर लगे ताजे और रसीले जामुन का मजा ले सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jamun ka ped lagane ka sahi tarika : जामुन का पेड़ कैसे लगाएं.

How To Grow Jamun Tree: जामुन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद हर किसी को पसंद होता है. जामुन न सिर्फ स्वाद में अच्छा होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. यही वजह है कि कई लोग अपने घर में जामुन का पेड़ (Jamun Ka Ped Kaise Lagayen) लगाना चाहते हैं.
अच्छी बात ये है कि मानसून का मौसम जामुन का पेड़ लगाने के लिए सबसे बेहतरीन होता है. इस मौसम में पौधा जल्दी पकड़ भी लेता है और अच्छी तरह बढ़ता भी है. अगर आपके घर में थोड़ी सी भी जगह है या छत पर गमला रखने की सुविधा है, तो आप भी जामुन (Jamun Ke Ped Me Kaun Si Khad Daalen) का पौधा आसानी से उगा सकते हैं.

दो तरह से लगा सकते हैं जामुन का पेड़

जामुन का पौधा लगाने के लिए आप दो तरीके अपनाकर इसे उगा सकते हैं – बीज से या कटिंग से. दोनों ही तरीके आसान हैं. बस थोड़ी-सी सही देखभाल और धैर्य की जरूरत होती है. अगर सही से देखभाल करें तो करीब 6 से 8 साल में आपका पेड़ इतने जामुन देगा कि आप खुद भी हैरान रह जाएंगे.
तो चलिए जानते हैं जामुन का पौधा लगाने और उसकी देखभाल का पूरा तरीका.

कैसी मिट्टी चाहिए जामुन के पेड़ के लिए?

जामुन का पेड़ उगाने के लिए सबसे जरूरी चीज है मिट्टी. इसके लिए सबसे पहले आप ताजी और नरम मिट्टी का इंतजाम करें. मिट्टी में अच्छे से ऑर्गेनिक खाद मिलाना बहुत जरूरी है, ताकि पौधे की बढ़त सही रहे.
आप गोबर की खाद, सूखी चायपत्ती, सूखे पत्ते या सब्जी के छिलके से तैयार घरेलू खाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
सबसे पहले गमले में मिट्टी की एक परत डालें, फिर उस पर खाद डालें और ऊपर से फिर से मिट्टी डाल दीजिए.
ध्यान रखें, मिट्टी ज्यादा सख्त नहीं होनी चाहिए, वरना पौधे की जड़ें सही से फैल नहीं पाएंगी.

Advertisement

बीज से जामुन का पौधा कैसे लगाएं?

1.    सबसे पहले पके हुए जामुन लीजिए.
2.    जामुन का गूदा खा लें या निकाल दें और बीज को साफ कर लें.
3.    इन बीजों को 24 घंटे तक पानी में भिगो कर रखिए.
4.    अगले दिन बीजों को निकालकर मिट्टी में करीब 1 इंच गहराई तक बो दीजिए.
5.    अब हल्का पानी डालें, ताकि मिट्टी थोड़ी नम बनी रहे.
6.    ज्यादा पानी बिल्कुल न डालें, वरना बीज खराब हो सकते हैं.
7.    बीज से अंकुर निकलने में करीब 3 हफ्ते तक का समय लग सकता है, इसलिए धैर्य रखें.

Advertisement

कटिंग से जामुन का पौधा कैसे लगाएं?

1.    किसी अच्छे और हेल्दी जामुन के पेड़ से करीब 12 इंच लंबी टहनी काटिए.
2.    इस टहनी पर कुछ पत्ते जरूर होने चाहिए.
3.    अब इस कटिंग के निचले हिस्से को कुछ देर पानी में डुबो कर रखें.
4.    फिर इस कटिंग को 2 इंच गहराई तक मिट्टी में लगाइए.
5.    मिट्टी को थोड़ा नम बनाए रखें, ज्यादा पानी न दें.
6.    कुछ हफ्तों में इसकी जड़ें निकलनी शुरू हो जाएंगी.

Advertisement

अगर पौधे में चीटियां लग जाएं तो क्या करें?

मानसून के दिनों में अक्सर पौधों में चीटियां लग जाती हैं. अगर आपके जामुन के पौधे के आसपास चीटियां नजर आ रही हैं तो परेशान न हों.
बस थोड़ा सा चूना लीजिए और पानी में अच्छे से घोल दीजिए.
अब इस मिश्रण को जामुन के पौधे के आसपास छिड़क दें.
सारी चीटियां भाग जाएंगी और पौधा सुरक्षित रहेगा.

Advertisement

ध्यान रखने वाली बातें

•    शुरुआत में पौधे को तेज धूप से बचाएं.
•    मिट्टी में नमी बनाए रखें, लेकिन ज्यादा पानी न भरने दें.
•    जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए, तो इसे बड़े गमले या बगीचे में जरूर शिफ्ट करें.
•    समय-समय पर खाद देते रहें, ताकि पौधा अच्छी तरह बढ़ सके.

Featured Video Of The Day
Sanjay Gaikwad Exclusive: मुझे उल्टियां हुईं... NDTV पर बोले मुक्‍के मारने वाले विधायक संजय गायकवाड़