Bollywood fashion: जैक्लीन का समर कलेक्शन है सबसे बेस्ट, फोटोज में देखें

Celebrity summer style: जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline fernandez), जो अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश ड्रेसेज से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं, उनकी हर एक ड्रेस इतनी खूबसूरत और एलीगेंट होती है कि तारीफ किए बिना आप नहीं रह सकते हैं. इन दिनों जैकलीन पेस्टल और सब्टल कलर वाली ड्रेस खूब पहने नजर आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Jacqueline Fernandez के समर केलक्शन से ले सकती हैं इंस्पीरेशन.

Celebrity style: बॉलीवुड दीवाज अपने स्टाइल स्टेटमेंट से अपने फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. इन्हीं में से एक हैं, जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), जो अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश ड्रेसेज से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. उनकी हर एक ड्रेस इतनी खूबसूरत और एलीगेंट होती है कि तारीफ किए बिना आप नहीं रह सकते हैं. इन दिनों जैकलीन पेस्टल और सब्टल कलर वाली ड्रेस खूब पहने नजर आती हैं. उन ड्रेसेज में वह अपने हेयरस्टाइल और मेकअप को बहुत सिंपल और सोबर रखती हैं जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. चलिए देखते हैं उनकी हाल की कुछ फोटोज जिससे आप समर डेट के लिए आइडिया ले सकते हैं.
 

पिंक ड्रेस

जैक्लीन की यह ड्रेस बहुत ही सिंपल और सोबर है. पिंक कलर की इस ड्रेस में जैक्लीन ने ब्लैक कलर की हाई हील्स को कैरी किया हुआ है और हाथों में प्लेन चूडियां पहनी है.
 

Advertisement
डेनिम लुक
Advertisement

जैकलीन का डेनिम लुक भी बहुत इंप्रेसिव है. शार्ट स्लीव और हाई नेक वाली इस ड्रेस को अपने फैशन का हिस्सा बना सकती हैं. इसको आप हैंग आउट के लिए जा रही हैं तो आसानी से कैरी सर सकती है.

 

Advertisement
ब्लैक ड्रेस
Advertisement

काले रंग की इस ड्रेस में जैक्लीन बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके साथ भी फर्नांडीज मे ब्लैक कलर की हाई हील पहनी हुई है जो उनके ओवरऑल लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है. इसमें भी जैक्लीन ने बहुत ही सिंपल मेकअप किया हुआ और बालों को साइड पार्टीशन किया हुआ है.

 

येलो ड्रेस

साइड स्लिट वाली जैकलीन की ये ड्रेस भी गर्मियों के लिहाज से बहुत अच्छी है. इस ड्रेस में एनिमल प्रिंट हैं जो इसको और खास बना रहा है.इसके साथ भी जैक ने ब्लैक कलर की हील्स को पेअर किया है. वहीं, बालों का खुला रखा है और कानों में प्लेन बाली पहने नजर आ रही हैं.

 

व्हाइट ड्रेस

सफेद रंग की ये ड्रेस भी जैकलीन का बहुत खूबसूरत है. अगर आप बॉसी लुक चाहती हैं तो यह ड्रेस बेस्ट है. इस ड्रेस के साथ भी जैक्लीन ने मेकअप मिनमल रखा है और बालों को साइड पार्टिशन करके खुला रखा है. जैक्लीन की ये सभी ड्रेसेज समर्स के लिए बेस्ट हैं. यह सारी ड्रेसेज इतनी सिंपल और एलीगेंट है कि इन्हें आप नाइट पार्टीज या समर डेट नाइट पर पहनकर जा सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
Topics mentioned in this article