Celebrity style: बॉलीवुड दीवाज अपने स्टाइल स्टेटमेंट से अपने फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. इन्हीं में से एक हैं, जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), जो अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश ड्रेसेज से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. उनकी हर एक ड्रेस इतनी खूबसूरत और एलीगेंट होती है कि तारीफ किए बिना आप नहीं रह सकते हैं. इन दिनों जैकलीन पेस्टल और सब्टल कलर वाली ड्रेस खूब पहने नजर आती हैं. उन ड्रेसेज में वह अपने हेयरस्टाइल और मेकअप को बहुत सिंपल और सोबर रखती हैं जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. चलिए देखते हैं उनकी हाल की कुछ फोटोज जिससे आप समर डेट के लिए आइडिया ले सकते हैं.
जैक्लीन की यह ड्रेस बहुत ही सिंपल और सोबर है. पिंक कलर की इस ड्रेस में जैक्लीन ने ब्लैक कलर की हाई हील्स को कैरी किया हुआ है और हाथों में प्लेन चूडियां पहनी है.
जैकलीन का डेनिम लुक भी बहुत इंप्रेसिव है. शार्ट स्लीव और हाई नेक वाली इस ड्रेस को अपने फैशन का हिस्सा बना सकती हैं. इसको आप हैंग आउट के लिए जा रही हैं तो आसानी से कैरी सर सकती है.
काले रंग की इस ड्रेस में जैक्लीन बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके साथ भी फर्नांडीज मे ब्लैक कलर की हाई हील पहनी हुई है जो उनके ओवरऑल लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है. इसमें भी जैक्लीन ने बहुत ही सिंपल मेकअप किया हुआ और बालों को साइड पार्टीशन किया हुआ है.
साइड स्लिट वाली जैकलीन की ये ड्रेस भी गर्मियों के लिहाज से बहुत अच्छी है. इस ड्रेस में एनिमल प्रिंट हैं जो इसको और खास बना रहा है.इसके साथ भी जैक ने ब्लैक कलर की हील्स को पेअर किया है. वहीं, बालों का खुला रखा है और कानों में प्लेन बाली पहने नजर आ रही हैं.
सफेद रंग की ये ड्रेस भी जैकलीन का बहुत खूबसूरत है. अगर आप बॉसी लुक चाहती हैं तो यह ड्रेस बेस्ट है. इस ड्रेस के साथ भी जैक्लीन ने मेकअप मिनमल रखा है और बालों को साइड पार्टिशन करके खुला रखा है. जैक्लीन की ये सभी ड्रेसेज समर्स के लिए बेस्ट हैं. यह सारी ड्रेसेज इतनी सिंपल और एलीगेंट है कि इन्हें आप नाइट पार्टीज या समर डेट नाइट पर पहनकर जा सकती हैं.