इस देश में खुलेआम सिगरेट पीनी पड़ेगी भारी...33 फीट की बनाकर रखनी होगी दूरी

आपको बता दें कि इटली में सिगरेट पीना एक फैशन की तरह है. यहां तक की फेलिनी की फिल्म 'ला डोल्से वीटा' में इटली को स्मोकिंग करने वालों के लिए स्वर्ग की तरह दर्शाया गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यह धुंआं आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है साथ ही, सांस से जुड़ी दिक्कतें भी पैदा कर सकता है.

Passive smoking side effects : इटली सरकार ने धूम्रपान को लेकर खास नियम बनाए हैं. इस नियम के तहत वहां के लोग खुलेआम सड़कों पर अब सिगरेट नहीं पी सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति आउटडोर में स्मोकिंग कर रहा है, तो उसे दूसरे व्यक्ति से कम से कम 33 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी. आपको ध्यान रखना होगा जब आप स्मोक कर रहे हों, आपके आस-पास कोई न हो. यह नियम इटली के शहर मिलान में जनवरी से लागू कर दिए गए हैं. 

दही के साथ खाना शुरू कर देते हैं ये 3 चीज, तो आपके शरीर से बीमारियों का हो सकता है खात्मा

सरकार द्वारा लागू किए गए इस नियम को लेकर मिलान की डिप्टी मेयर अन्ना स्कवुजो कहना है कि इससे लोग थोड़ा कम सिगरेट पिएंगे जिससे उनका और आसपास के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होगा.

हालांकि वहां के लोग सरकार के इस कदम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पसंद की आजादी खत्म करने वाला फैसला है. 

आपको बता दें कि इटली में सिगरेट पीना एक फैशन की तरह है. यहां तक की फेलिनी की फिल्म 'ला डोल्से वीटा' में इटली को स्मोकिंग करने वालों के लिए स्वर्ग की तरह दर्शाया गया है.

आइए जानते हैं पैसिव स्मोकिंग क्या है इससे क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं. 

पैसिव स्मोकिंग क्या है - what is passive smoking

इसमें आप सिगरेट पी नहीं रहे होते हैं, बल्कि आपके आस-पास पी रहे लोगों से आने वाला धुएं में सांस लेने को पैसिव स्मोकिंग कहते हैं.

Advertisement

पैसिव स्मोकिंग के नुकसान - Passive smoking side effects

यह धुंआं आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है साथ ही, सांस से जुड़ी दिक्कतें भी पैदा कर सकता है. यह धुंआं आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है, सांस से जुड़ी दिक्कतें भी पैदा कर सकता है. इतना ही नहीं पैसिव स्मोकिंग के कारण लंग कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
World ORS Day 2025: एक सरल उपाय जो आपके अपनों का जीवन बचाता है | Health | Well Being | ORS Day 2025
Topics mentioned in this article