पैर के अंगूठे के बाल क्यों होते हैं? पैर के अंगूठे के बाल निकालना ठीक है, 99% नहीं जानते हैं सही बात

क्या पैर के अंगूठे के बाल होना स्वस्थ है? पैर के अंगूठों पर बाल होना एकदम सामान्य बात है. यह आपकी पर्सनैलिटी और शरीर के हार्मोन बैलेंस के बारे में कुछ संकेत देता है. इसे लेकर डरने की नहीं, समझने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
क्या पुरुषों के पैर की उंगलियों पर बाल होना सामान्य है.

ladki ke pair ke anguthe par baal hona : हम सबके शरीर पर बाल होते हैं, लेकिन कई बार लोग सोचने लगते हैं कि पैर के अंगूठे पर बाल होना किसी खास बात का संकेत है या नहीं. कई लोगों के हाथ-पैरों पर ज्यादा बाल होते हैं, तो कुछ के शरीर पर बहुत कम बाल होते हैं. ऐसे में जब पैर के अंगूठे पर बाल दिखते हैं, तो लोग थोड़ा हैरान हो जाते हैं. कुछ लोग इसे शुभ मानते हैं और कुछ इसे बस एक आम चीज समझते हैं. असल में यह बात जितनी अजीब लगती है, उतनी ही मजेदार भी है. चलिए, आसान भाषा में समझते हैं कि पैर के अंगूठे पर बाल होने का मतलब क्या होता है.

भीगी हुई अंजीर, किशमिश, बादाम, अखरोट...सर्दियों में सुबह खाली पेट कौन सा ड्राई फ्रूट खाने से बॉडी पर क्या असर होता है?

पैर के अंगूठे के बाल निकालना ठीक है?


अगर आपके पैर के बाल हल्के हैं, तो आप वैक्सिंग या प्लकिंग का ऑप्‍श्‍न चुन सकते हैं. शेविंग करने से बचें, क्योंकि इससे आपके बाल जल्दी उग आएंगे और अंदर की ओर बढ़ने वाले दर्दनाक बाल आने लगेंगे. आपको बता दें क‍ि काले और रूखे बालों पर लेज़र हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट सबसे तरीका है. 

क्या पैर के अंगूठे के बाल का मतलब उच्च टेस्टोस्टेरोन है?


क्या शरीर पर बाल आना टेस्टोस्टेरोन के उच्च स्तर का संकेत है? टेस्टोस्टेरोन बालों के विकास का कारण हो सकता है, लेकिन यह हमेशा टेस्टोस्टेरोन के उच्च स्तर का संकेत नहीं होता है. टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन सेक्स हार्मोन हैं और यह निर्धारित करने में काफी मददगार है क‍ि आपके बाल कैसे बढ़ते हैं। इसका मतलब न केवल बालों का स्थान, बल्कि उनकी बनावट, मोटाई और रंग भी काफी हद तक मैटर करता है. 
 

ऐसे लोगों का स्वभाव कैसा होता है (Personality of People with Toe Hair)

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक पैर के अंगूठे पर बाल होना अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसे लोग आत्मविश्वासी होते हैं और अपनी बात पर टिके रहते हैं. इन्हें छोटी-छोटी बातों पर जल्दी गुस्सा आ सकता है, लेकिन दिल से ये साफ-सुथरे होते हैं. ऐसे लोग मेहनती होते हैं और अक्सर अपने काम में सफलता हासिल करते हैं. इनके अंदर लीडर बनने की क्षमता भी होती है और ये झूठ बोलने वाले लोगों को पसंद नहीं करते.

इसके पीछे वैज्ञानिक वजह क्या है (Scientific Reason Behind Toe Hair)

विज्ञान कहता है कि पैर के अंगूठे पर बाल होना बिल्कुल नॉर्मल बात है. इसका मतलब है कि आपके हेयर फॉलिकल्स ठीक से काम कर रहे हैं और शरीर में हार्मोन सही बैलेंस में हैं. पैर की उंगलियों पर बाल आने का एक कारण अच्छा ब्लड सर्कुलेशन भी होता है. हां, अगर अचानक शरीर पर बाल बहुत बढ़ जाएं या गिरने लगें, तो डॉक्टर से चेकअप कराना बेहतर होता है क्योंकि यह हार्मोन में बदलाव का संकेत हो सकता है.

Advertisement

पैर के अंगूठे के बालों की देखभाल कैसे करें (How to Take Care of Toe Hair)

अंगूठे के बाल सामान्य होते हुए भी इनकी थोड़ी देखभाल जरूरी है. जुराब पहनते समय या उतारते समय बाल कई बार खिंच जाते हैं, जिससे दर्द हो सकता है. कोशिश करें कि बहुत टाइट मोजे या जूते न पहनें. अगर बाल उलझ रहे हों या बार-बार खिंच रहे हों, तो उन्हें हल्के से ट्रिम कर सकते हैं.

क्या यह सच में शुभ संकेत है (Is This Really a Good Sign)

कुछ लोग मानते हैं कि पैर के अंगूठे पर बाल होना भाग्य का संकेत है, जबकि विज्ञान इसे एक सामान्य चीज मानता है. दोनों ही नजरिए से देखें तो इसमें घबराने वाली बात नहीं है. यह आपकी पर्सनैलिटी और शरीर दोनों के बारे में छोटी-सी जानकारी देता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में भी अपराधियों के खिलाफ Bulldozer Action की तैयारी, जानें क्या बोले DGP ? | Samrat Choudhary
Topics mentioned in this article