क्या आप भी अपने बच्चे को दिनभर पहनाई रहती हैं डायपर, यहां जानिए कैसा पड़ता है बच्चे की सेहत पर असर

Is it safe diaper for child : क्या रोजाना और दिनभर बच्चे को डायपर पहनाकर रखना सुरक्षित है, आइए जानें...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Diaper side effects : डायपर का इस्तेमाल केवल तब करें जब बहुत जरूरी हो. जैसे ट्रैवल करते समय और रात में. 

Diaper side effects : आजकल माएं बच्चे को दिनभर डायपर पहनाकर रखती हैं, ताकि बच्चा कपड़े ज्यादा गंदे न करे और बिस्तर गीला न हो. हालांकि डायपर का उपयोग बच्चे और मां दोनों के लिए बहुत सुविधाजनक होता है, लेकिन यह कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है. खासकर तब जब डायपर को लंबे समय तक पहना जाए या सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए. ऐसे में आइए जानें, डायपर पहनने से बच्चे की सेहत पर कैसा असर पड़ सकता है...

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

डायपर बच्चे की सेहत पर क्या असर डालता है - How does a diaper affect a child's health?

रैशेज और स्किन इंफेक्शन 

डायपर की वजह से त्वचा में हमेशा नमी बनी रहती है, जिससे रैशेज और स्किन इंफेक्शन हो सकता है. अगर आप इसे समय पर नहीं बदलती हैं, तो इसमें बैड बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. इससे फंगस भी की भी समस्या हो सकती है. 

त्वचा में जलन

वहीं, लंबे समय तक डायपर पहनाने से त्वचा में जलन होने के भी चांसेस बढ़ जाते हैं. इसलिए नियमित रूप से डायपर बदलना और बच्चे को साफ-सुथरे वातावरण में रखना जरूरी है. 

पेट पर पड़ता है दबाव

इसके अलावा लंबे समय तक बच्चे को डायपर पहनाकर रखने से पेट की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इससे पेट काफी देर तक दबा रहता है, जिससे कब्ज एसिडिटी की परेशानी हो सकती है. 

चलने फिरने में होती है परेशानी

साथ ही, बच्चे को लगातार डायपर पहने रहने से, वह आराम से चलने या घुटनों के बल रेंगने की स्थिति में नहीं होता. इससे उसके शारीरिक विकास पर बुरा असर पड़ सकता है.

डायपर से होने वाले नुकसान से कैसे बचें - How to prevent diaper rash

  • डायपर का इस्तेमाल केवल तब करें जब बहुत जरूरी हो, जैसे ट्रैवल करते समय और रात में सोते समय. 
  • वहीं, बच्चे को नियमित रूप से डायपर बदलें और त्वचा को साफ रखें.
  • साथ ही बच्चे को कुछ देर बिना डायपर की ही रखें, ताकि त्वचा को थोड़ी हवा लग सके. इससे सारी नमी दूर होगी बच्चा की स्किन हेल्दी रहेगी.
  • वहीं, आप बच्चे को डायपर हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही पहनाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Digital Data Protection के लिए नए नियम,आपका डेटा अब कितना सुरक्षित?
Topics mentioned in this article