चेहरे पर फिटकरी लगानी चाहिए या नहीं, जानिए इससे त्वचा पर कैसा होता है असर 

Alum On Face: स्किन केयर में कई अलग-अलग तरह की चीजें शामिल की जाती हैं और इन्हीं में से एक है फिटकरी. यहां जानिए फिटकरी को त्वचा पर किस तरह लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fitkari For Glowing Skin: त्वचा पर फिटकरी के प्रभाव जानें यहां. 

Alum In Skin Care: भारतीय रसोई में फिटकरी पड़ी मिल ही जाती है. फिटकरी क्रिस्टल जैसी नजर आती है और आकार में छोटी या बड़ी हो सकती है. औषधीय गुणों से भरपूर होने के चलते फिटकरी का इस्तेमाल हाथ-पैरों के दर्द को दूर करने के लिए या मसल्स को राहत देने के लिए किया जाता है. फिटकरी (Fitkari) में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यह ना सिर्फ स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर रखने में असरदार है बल्कि इससे स्किन की इरिटेशन दूर होती है, स्किन पर नजर आने वाला एक्सेस ऑयल कम होता है, ओपन पोर्स कम होते हैं और स्किन को टाइटनिंग गुण मिलते हैं सो अलग. यहां जानिए त्वचा पर किस-किस तरह से फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

बेजान और मुरझाई त्वचा पर लगाकर देख लीजिए ये फेस मास्क, निखर जाएगा चेहरा 

पार्लर जाने की नहीं होगी जरूरत, आप खुद ही दे पाएंगे अपनी Skin को शाइन, अगर ऐसी करेंगे Face Massager का इस्‍तेमाल

चेहरे पर कैसे लगाएं फिटकरी | How To Apply Alum On Face 

बना सकते हैं टोनर 
  • त्वचा पर फिटकरी का टोनर बनाकर लगाया जा सकता है. 
  • फिटकरी का टोनर (Alum Toner) स्किन के टेक्सतर को बेहतर करने में असरदार होता है. 
  • टोनर बनाने के लिए फिटकरी के छोटे टुकड़े को पानी में भिगोकर रख दें. 
  • जब फिटकरी अच्छी तरह घुल जाए तो इस टोनर को चेहरे पर लगा सकते हैं. 
  • फिटकरी के टोनर में रूई डुबोकर चेहरे पर लगाएं. इसे स्प्रे बोतल में भरकर भी रखा जा सकता है. 
  • इस टोनर को बहुत ज्यादा मात्रा में ना लगाएं नहीं तो स्किन ड्राई भी हो सकती है. 
कर सकते हैं एक्ने को ट्रीट 
  • एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने के चलते फिटकरी से एक्ने (Acne) की दिक्कत दूर हो सकती है. 
  • फिटकरी को पीसें और पाउडर बना लें. 
  • इस पाउडर में पेस्ट बनाने जितना पानी मिला लें. 
  • इस पेस्ट को एक्ने स्पॉट्स पर लगाएं. 
  • इसे 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. एक्ने की इंफ्लेमेशम कम होने लगेगी. 
फिटकरी का फेस मास्क 
  • चेहरा निखारने के लिए फिटकरी का फेस मास्क (Fitkari Face Mask) बनाया जा सकता है. 
  • फेस मास्क बनाने के लिए फिटकरी के साथ ही शहद या दही की जरूरत होगी. 
  • कटोरी में एक चम्मच फिटकरी का पाउडर, आधा चम्मच शहद या दही लेकर मुलायम पेस्ट बना लें. 
  • इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  • त्वचा मुलायम बनेगी और चमकदार नजर आएगी. 
फिटकरी का स्क्रब 
  • स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए फिटकरी का स्क्रब बनाकर लगाया जा सकता है. 
  • स्क्रब बनाने के लिए फिटकरी के पाउडर (Alum Powder) में चीनी मिलाकर पेस्ट बनाएं. 
  • इसे उंगलियों पर रखकर चेहरे पर हल्के हाथों से मलें और एक से डेढ़ मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. 
  • चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को निखारने में इस स्क्रब का असर नजर आने लगेगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: कई किसान नेता हिरासत में, प्रदर्शन से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई | NDTV India
Topics mentioned in this article