कपड़े के जलने से प्रेस हो गई है खुरदुरी, तो इन आसान ट्रिक्स से करिए साफ, चमक जाएगी Iron

Burning iron cleaning tips : अगर आप प्रेस को अच्छे से साफ कर दीजिए तो वो फिर से चमक उठेंगे और आपके कपड़े अच्छे से आयन होने लगेंगे. तो चलिए जानते हैं प्रेस क्लीनिंग टिप्स.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Baking soda से भी आप जली प्रेस को नए जैसा कर सकती हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेकिंग सोडा से करें जली प्रेस को साफ.
सिरके से भी कर सकती हैं आयन को साफ.
नमक से भी कर सकती हैं जली प्रेस को साफ.

Iron cleaning tips : स्त्री किए हुए कपड़े पहनने में और देखने में अच्छे लगते हैं. इसलिए ऑफिस या फिर किसी फंक्शन में जाने से पहले उनकी स्त्री जरूर करते हैं लोग. लेकिन कई बार क्या होता है ज्यादा प्रेस गरम होने के कारण कपड़े जल जाते हैं. और जले कपड़े प्रेस पर चिपक जाते हैं. इसके कारण दूसरे कपड़ो पर उनके दाग पड़ जाते हैं प्रेसिंग करते समय. लेकिन अगर आप उन्हें अच्छे से साफ कर दीजिए तो वो फिर से चमक उठेंगे और आपके कपड़े अच्छे से आयन होने लगेंगे. तो चलिए जानते हैं प्रेस क्लीनिंग टिप्स.

जली आयन को कैसे करें साफ 


- जली हुई आयन को साफ करने के लिए पैरासिटामोल का इस्तेमाल करें. सबसे पहले प्रेस को गरम कर लीजिए, फिर स्विच ऑफ करिए. अब पैरासिटामोल की गोली को आयन पर रगड़िए. लेकिन आप थोड़ा सावधानीपूर्वक करें. इससे चिपके कपड़े प्रेस से बाहर आ जाएंगे.


- सिरके से भी जली आयन को साफ कर सकती हैं. इसके लिए आप विनेगर के पानी में छोटी तौलिए को भिगोएं फिर उससे प्रेस को साफ करना शुरू कर दीजिए. इससे एक दम क्लीन हो जाएगी आयन.

Advertisement


- बेकिंग सोडे से भी आप जली प्रेस को नए जैसा कर सकती हैं. बस आप इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा लीजिए और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लीजिए.अब आप इस पेस्ट को प्रेस पर लगाएं और कपड़े से साफ करना शुरू कर दीजिए. कुछ देर बाद आप देख सकेगें की प्रेस साफ हो गई है. 
 

Advertisement

रेखा और नीता अंबानी ने साथ आकर NMACC इवेंट को बनाया और स्पेशल


 

Featured Video Of The Day
Om Puri पहली पत्नी सीमा की जिंदगी के हीरो या विलेन? Seema Kapoor का बेबाक Interview | Bollywood
Topics mentioned in this article