बैंकॉक अब तुम भी घूमोगे, 6 द‍िन और 5 रात करो खूब वहां मौज, रहना और खाना फ्री

अगर मौसम की बात करें तो नवंबर से फरवरी का समय सबसे अनुकूल माना जाता है. लेकिन आप मार्च-अप्रैल में भी जा सकते हैं. इस समय तापमान सुहावना रहता है और उमस नहीं होती, जिससे बाहर घूमने में अधिक आनंद आता है. इसके अलावा, इस समय शहर में कई तरह के त्योहार पड़ते हैं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बैंकॉक घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो यह प्‍लान आपके ल‍िए ही है.

Bangkok Tourism: अगर आप लंबे समय से इंटरनेशनल ट्रिप की योजना बना रहे हैं, तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC ke Packages) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको थाईलैंड के खूबसूरत शहर बैंकॉक और पटाया (Bangkok Pattaya Package) घूमने का मौका मिलेगा. आप अपने परिवार या पार्टनर के साथ इस विदेश यात्रा का आनंद ले सकते हैं. यह शहर अपने नाइटलाइफ (Bangkok Night Life) के लिए जाना जाता है. वैसे बैंकॉक में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है, चाहे वह इतिहास प्रेमी हो, फूड लवर हो या फिर एक पार्टी लवर. अगर मौसम की बात करें तो नवंबर से फरवरी का समय सबसे अनुकूल माना जाता है. लेकिन आप मार्च-अप्रैल में भी जा सकते हैं. इस समय मौसम सुहाना रहता है और उमस नहीं होती, जिससे बाहर घूमने में अधिक आनंद आता है. इसके अलावा, इस समय शहर में कई तरह के फेस्टिवल पड़ते हैं और अलग अलग इवेंट भी किए जाते हैं. तो आइए जानते हैं IRCTC के इस खास टूर पैकेज की पूरी जानकारी और टिकट की कीमत.

IRCTC ने एक शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत यात्रियों को लखनऊ से बैंकॉक और पटाया की सैर कराई जाएगी. यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा, जिसमें कई शानदार टूरिस्ट प्लेस की यात्रा शामिल है.

इस वैलेंटाइंस डे व‍िराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की तरह लीज‍िए अतरंगी डेट का मजा, फिर प्‍यार हो जाएगा डबल

Advertisement

टूर पैकेज में क्या है शामिल (What included in Bangkok tour package)

इस पैकेज में आपको पटाया में कोरल द्वीप यात्रा, अलकजार शो, बैंकॉक में रत्न गैलरी, चाओफ्राया क्रूज, मरीन पार्क के साथ सफारी वर्ल्ड और बैंकॉक सिटी फेमस टेंपल्स का टूर कराया जाएगा. यह पैकेज उन यात्रियों के लिए बेहतरीन अवसर है जो थाईलैंड की खूबसूरती और कल्चर का लुत्फ उठाना चाहते हैं.

Advertisement

कब होगा शुरू (When Bangkok Tour Will Start)

  • 12 फरवरी 2025 को लखनऊ एयरपोर्ट से रात 11:00 बजे (23:00) बैंकॉक के लिए फ्लाइट.
  • यात्रा से पहले आईआरसीटीसी से जुड़े व्यक्ति आपको पूरी ब्रीफिंग देंगे.
  • आपके ठहरने के लिए 3-स्टार होटल में शानदार व्यवस्था की गई है.
  • होटल के लिए अलग से पैसा नहीं देना है.
  • इससे आपकी यात्रा आरामदायक और यादगार बनेगी.

टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं (These facilities available in Bangkok tour package)

इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक सभी मील्स शामिल हैं.

आपको खाने-पीने पर अलग से कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा.

यात्रियों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस भी पैकेज में ही है.

पूरी यात्रा के दौरान आपको आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं भी मिलेंगी.

सफारी वर्ल्ड से लेकर मरीन पार्क तक की यात्रा पैकेज में शामिल है.

बैंकॉक और पटाया के टूरिस्ट प्लेस पर आपको घूमने का मौका मिलेगा.

कितना आएगा खर्च (Bangkok Tour Cost)

  • सोलो ट्रैवल करने पर प्रति व्यक्ति खर्च 62845 रुपये होगा.
  • डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्च 54710 रुपये रखा गया है.
  • ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति किराया 54710 रुपये है.
  • इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा.

कहां-कहां घूम सकते हैं (Places to visit in Bangkok)

  • बैंकॉक में घूमने की जगहों की बात करें तो यह शहर मंदिरों का खजाना है.
  • वाट अरुण (अरुण का मंदिर) और वाट फ्रा केव सबसे फेमस हैं.
  • इसके अलावा, ग्रैंड पैलेस यात्रा करने के लिए एक अन्य प्रमुख स्थान है.
  • यह थाईलैंड के राजाओं का पैलेस रहा है.
  • अगर आप खरीदारी के शौकीन हैं, तो चाटुचक वीकेंड मार्केट जा सकते हैं.
  • इसके अलावा रॉयल सिटी एवेन्यू जरूर जाएं.
  • बैंकॉक में आपको स्थानीय हैंडीक्राफ्ट से लेकर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड तक सबकुछ मिलेगा.
  • खानपान की बात करें तो बैंकॉक में आपको बहुत कुछ मिल जाएगा.
  • आपको हर कोने पर थाईलैंड की पारंपरिक डिशेज मिल जाएंगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Factory Fire: राजस्थान के बारूद फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, कई मजदूर हुए जख्मी
Topics mentioned in this article