Celebrity fashion: आमिर खान की लाडली इरा खान ब्लैक कलर के स्विम सूट में दोस्तों के साथ मस्ती करते आईं नजर, तस्वीरें हैं बेहद खास यहां देखें

Celebrity style: इरा की स्विमसूट (swimsuit) बहुत ही खूबसूरत और फैशनेबल है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. तो चलिए जानते हैं इरा के अब तक के बेस्ट स्विमर जो आप इस गर्मी अपने फैशन का हिस्सा बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Black swimmer में इरा खान लग रहीं बहुत खूबसूरत.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्ट्राइप्ड हाल्टर नेक स्विमवियर भी है खूबसूरत.
  • ब्लैक स्विमसूट को बनाएं समर फैशन का हिस्सा.
  • मस्टर्ड स्विमवियर विद पिंक शर्ट है सबसे अलग.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Celebrity pool look: गर्मी के मौसम में सभी शरीर को ठंडक देने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं, जैसे कोई ठंडी जगहें निकल जाता है घूमने बीच के लेते हैं मजे, जबकि कुछ लोग स्विमिंग पूल का सहारा लेते हैं. सब कोई न कोई उपाय ढूंढ ही लेते हैं गर्मी से राहत पाने का. इसमें हमारे सेलिब्रिटी स्टार किड्स भी पीछे नहीं है. असल में हम बात कर रहे हैंआमिर खान की लाडली बेटी इरा खान (Ira Khan) की, जिनकी हाल ही में इंस्टाग्राम (instagram photos of Ira khan) पर पूल में नहाते हुए फोटो आई है. इसमें वह अपने दोस्तों के साथ काले रंग की स्विमसूट (black swimsuit) पहने मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.

इरा की स्विमसूट बहुत ही खूबसूरत और फैशनेबल है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. तो चलिए जानते हैं इरा के अब तक के बेस्ट स्विमर, जो आप इस गर्मी अपने फैशन का हिस्सा बना सकते हैं.

ब्लैक स्विमर 

इरा खान ने अपने दोस्तों के साथ पूल में नहाते हुए जो फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, उसमें वह काले रंग का स्विमर पहने आंखों पर फंकी गॉगल्स लगाए नजर आ रही हैं. इरा की क्लासिक हाल्टर नेक स्विमसूट बहुत ही फैशनेबल है जिसे आप भी स्विमिंग करते हुए ट्राई कर सकती हैं. 

मस्टर्ड बिकनी 

इरा खान का मस्टर्ड बिकनी गुलाबी शर्ट के साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है. इसके साथ उन्होंने डैंग्लर ईयररिंग पहनी हुई है. जो उनको और खूबसूरत बना रहा है.

हाल्टर नेक बिकनी 
Advertisement

इरा खान का हाल्टर नेक बिकनी और हाई वेस्ट बिकनी बॉटम भी बहुत सुंदर है. इसका कलर कॉन्ट्रास्ट बहुत अट्रैक्टिव है. इस स्विमसूट के साथ उन्होंने मेकअप बहुत ब्राइट किया हुआ है. 

स्ट्राइप्ड हाल्टर नेक बिकनी टॉप 
Advertisement

इरा का यह बीच लुक भी बहुत ग्लैमरस है, इसमें उन्होंने स्ट्राइप ब्लैक टॉप (stripe black top) के साथ काला शॉर्ट पहना हुआ है, जो पूरे लुक को आकर्षक बना रहा है. साथ ही उन्होंने स्ट्राइप वॉच को भी कैरी किया है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Weather Update: 9 राज्यों में बाढ़-बारिश का Red Alert, Gujarat से Uttarakhand तक तबाही!
Topics mentioned in this article