International Yoga Day 2022: योगा शरीर के साथ ही मन-मस्तिष्क को भी बेहतर करता है. ऐसा ही एक योगासन है अधोमुख श्वानासन. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जानते हैं इस योगासन के बारे में. यह योगासन न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन पर होने वाले फायदों के लिए भी जाना जाता है. अंग्रेजी में इसे डाउनवर्ड फेसिंग डॉग पोज (Downward facing dog pose) कहा जाता है. इस योगासन को इस तरह भी समझा जा सकता है कि 'अधोमुख' का अर्थ है नीचे की तरह मुंह करना और 'श्वान' का अर्थ है कुत्ता यानी श्वानासन (Adho mukha svanasana) का मतलब हुआ कुत्ते की भांति शरीर की आकृति बनाना. इस योगासन (Yogasana) को शरीर पर होने वाले कई फायदों के लिए जाना जाता है जिनमें से कुछ की गिनती हम आज करने वाले हैं.
अधोमुख श्वानासन करने के फायदे | Benefits of Downward Facing Dog Pose
सबसे पहले यह जान लेना बेहतर है कि इस आसन को कैसे किया जाता है. अधोमुख श्वानासन को करने के लिए जमीन पर घुटनों के बल झुकें और हथेलियों को सामने की तरफ रखें. अब शरीर को ऊपर की तरह उठाते हुए पैरों के पंजों के बल खड़े हों, लेकिन आपके हाथ जमीन पर ही होने चाहिए. अब पोजीशन में आने के बाद अपनी नाभि की तरफ देखिए, यही अधोमुख श्वानासन का सही पोज होगा.
कोर मजबूत होते का मतलब है पेट के आसपास के भाग का अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में मजबूत होना. अधोमुख श्वानासन को करने पर शरीर शेप में आता है और पीठ को भी सपोर्ट मिलता है. इसे शुरुआत में 4 से 5 बार किया जा सकता है.
अधोमुख श्वानासन से रीढ़ की हड्डी को फायदा मिलता है. यह कंधों को मजबूत करने, शरीर के पोश्चर (Posture) को सही करने और रीढ़ की हड्डी को मजबूती देने का काम करता है.
शरीर की लचक यानी फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाने के लिए भी अधोमुख श्वानासन एक अच्छा योगासन है. यह हाथ, पैर, पंजों, कंधे, छाती और पीठ को स्ट्रेच करता है.
तनाव शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है और इसका प्रभाव त्वचा और बालों पर भी साफ देखा जा सकता है. अधोमुख श्वानासन तनाव को कम करने में सहायक योगा (Yoga) है. जब आप इस योगासन को होल्ड करें तो चैन से सांस लें और छोड़ें, आपको हल्का भी महसूस होगा और तनाव कम करने में भी मदद मिलेगी.
लगभग 1 मिनट इस पोज को होल्ड करने पर शरीर का रक्त संचार बेहतर होता है. अधोमुख श्वानासन को करने पर ब्लड फ्लो बेहतर होने से शरीर को वजन घटाने, त्वचा को बेहतर करने और हर अंग को ठीक तरह से काम करने में भी सहायता मिलती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.