Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च के दिन मनाया जाता है. महिला दिवस एक ऐसा दिन है जब महिलाओं की समाज में भूमिका को सराहा जाता है और उनके योगदान के लिए उन्हें शुक्रिया कहने के साथ ही उन्हे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है. महिला दिवस महिला सशक्तिकरण की तरफ एक अहम भूमिका निभाता है. इस दिन महिलाओं को कार्यस्थल पर भी सम्मानित किया जाता है और कोशिश की जाती है कि उनके लिए इस दिन को और खास बनाया जा सके. महिलाएं खुद भी इस दिन को मिलकर सेलिब्रेट कर सकती हैं. यहां दिल्ली की ऐसी ही 5 जगहों (Tourist Places) का जिक्र किया जा रहा है जहां अपनी महिला मंडली या कहें सहेलियों की टोली को लेकर घूमने निकला जा सकता है.
डायबिटीज के मरीज नाश्ते में खा सकते हैं ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
महिला दिवस पर सहेलियों के साथ करें इन जगहों की सैर
अक्षरधाम मंदिरअगर आप सभी भक्ति के रंग में रंगना चाहती हैं तो अक्षरधाम मंदिर जा सकती हैं. अक्षरधाम मंदिर में शांत और सुकून भरा दिन बिताया जा सकता है. अक्षरधाम मंदिर पहुंचने के लिए अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन सबसे करीब है. यह स्टेशन ब्लू लाइन पर स्थित है. यहां पर कुछ घंटे बिताकर आप आस-पास हरियाली में बैठ सकती हैं और चाहे तो कहीं खाने-पीने निकल सकती हैं.
महिला मित्रों के साथ लोधी गार्डन की सैर करना एक अलग ही अनुभव होगा. 90 एकड़ में फैले लोधी गार्डन में ना सिर्फ एतिहासिक इमारतें हैं बल्कि यहां की हरियाली और खूबसूरती दिल में उतर जाती है. सुंदर फूलों और झीलों वाली इस जगह पिकनिक के लिए जाया जा सकता है और आप चाहे तो महिला दिवस की शुरूआत यहां मॉर्निंग वॉक से भी कर सकती हैं.
दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है सुंदर नर्सरी. यहां पिकनिक मनाने के लिए निकला जा सकता है. सुंदर नर्सरी (Sundar Nursery) में आपको एक से बढ़कर एक फूल देखने को मिलेंगे, यहां झील भी है और साथ ही चैन से बैठने के लिए पार्क और बेंचेस हैं. हर उम्र वर्ग के लिए यह जगह अच्छी है.
अगर अपनी सहेलियों के साथ अलग-अलग तरह का खानपान ट्राई करना चाहती हैं, अच्छे कैफे और रेस्टोरेंट का लुत्फ उठाना चाहती हैं और साथ ही शॉपिंग करना चाहती हैं तो खान मार्केट जा सकती हैं. यहां पहुंचकर दिन कब निकल जाएगा आपको पता ही नहीं चलेगा.
लोधी गार्डन के पास ही स्थित है सफदरजंग किला. यहां पर सुकून से बैठने के लिए, थोड़ा घूमने के लिए, पिकनिक मनाने के लिए और फोटोज वगैरह खींचने के लिए जाया जा सकता है. सफदरजंग किला बेहद खूबसूरत होने के साथ ही साफ-सुथरा भी है. यहां की सैर करने लोग दूर-दूर से आते हैं.